'पाकिस्तान से बाहर कोई टेस्ट मैच नहीं होगा', इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया पूरा प्लान

PAK vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाने की रिपोर्ट पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी और बताया पूरा प्लान.

Profile

Shubham Pandey

एक कार्यक्रम के दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (फोटो क्रेडिट - मोहसिन नकवी एक्स हैंडल)

एक कार्यक्रम के दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (फोटो क्रेडिट - मोहसिन नकवी एक्स हैंडल)

Highlights:

PAK vs ENG : पाकिस्तान में ही होगी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज

PAK vs ENG : पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया प्लान

PAK vs ENG : बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक और झटका तब लगता नजर आया, जब मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि पीसीबी इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबानी के लिए तैयार नहीं है और इसके मैच बाहर कराए जा सकते हैं. इसी रिपोर्ट को गलत बताते हुए अब पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सब कुछ साफ़ कर दिया है.


बांग्लादेश टेस्ट का वेन्यू हुआ था शिफ्ट 


दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन वहां पर अगले साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के चलते स्टेडियम का नवीनकरण चल रहा है. जिससे पीसीबी ने बाद में फिर दूसरे टेस्ट मैच को रावपिंडी में ही कराने का फैसला किया. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आने लगी कि इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज यूएई या फिर श्रीलंका में शिफ्ट की जा सकती है क्योंकि पाकिस्तान में स्टेडियम्स में निर्माण कार्य चल रहे हैं.


पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नवी ने इसी रिपोर्ट का जवाब देते हुए जियो न्यूज़ से बातचीत में कहा,

 

कोई भी टेस्ट मैच पाकिस्तान से बाहर नहीं खेला जाएगा और मुल्तान व रावलपिंडी का वेन्यू फाइनल किया जा चुका है.


पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज का कबसे होगा आगाज 


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो इसका आगाज मुल्तान के मैदान में सात अक्टूबर से होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच कराची में 15 अक्टूबर से और तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाना है.

 

ये भी पढ़ें :-

IND vs BAN: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश से मिली चेतावनी, बोर्ड डायरेक्टर बोले- अब उन्हें हमसे खेलने...
केन विलियमसन भारत-श्रीलंका में 2 महीनों में 6 टेस्ट खेलने पर यह क्या कह गए! बोले- हमारी टीम को...
ENG vs SL: अंपायर्स ने रोशनी खराब होने पर स्पिन बॉलिंग करने को कहा, इंग्लैंड ने पेसर को बीच ओवर में बनाया फिरकी बॉलर, देखिए Video 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share