दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को प्रतिष्ठित भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग की है. भारत को साल 2024 में चैंपियन बनाने में राहुल द्रविड़ का सबसे अहम योगदान रहा है. यह कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ उनका आखिरी कार्यकाल था. गावस्कर ने एक खिलाड़ी, कप्तान और कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि अनुभवी खिलाड़ी सर्वोच्च सम्मान का हकदार है. गावस्कर ने कहा कि टी20 विश्व कप जीत के बाद जहां खिलाड़ी सुर्खियों में छा गए, वहीं राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ ने भी बड़ी भूमिका निभाई.
ADVERTISEMENT
द्रविड़ को दो भारत रत्न
मिड डे के कॉलम में गावस्कर ने लिखा, "अगर भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करती है तो यह अच्छा होगा क्योंकि वे वास्तव में इसके हकदार हैं. वो महान खिलाड़ी के साथ देश के कप्तान भी रहे हैं. वहीं उनकी कोचिंग में टीम ने वेस्टइंडीज में जीत हासिल की. वहीं इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज में टीम को जीत मिली. अब तक सिर्फ तीन कप्तान ही टेस्ट सीरीज जीत पाए हैं. वहीं वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन के साथ सीनियर टीम के कोच भी रह चुके हैं.
गावस्कर ने आगे कहा कि द्रविड़ पूरी तरह से टीम मैन थे और टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. उन्होंने बताया कि कैसे निस्वार्थ भाव से उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका स्वीकार की थी. साथ ही वो टीम इंडिया के भीतर भी इसी तरह का एटीट्यूड लेकर आए. गावस्कर ने लिखा कि अगर द्रविड़ टीम इंडिया के साथ आगे भी रहते तो टीम इंडिया कई अहम टूर्नामेंट अपने नाम कर लेती.
द्रविड़ ने कभी हार नहीं मानी
गावस्कर ने कहा कि, जब वह खेल रहा था, तो उसने वह सब कुछ किया जो उससे कहा गया. जब दिन के खेल के आखिरी मिनटों में कोई भारतीय विकेट गिरता था तो वह बल्लेबाजी करने के लिए निकल जाता था. उसके लिए नाइट वॉचमैन की भूमिका नहीं थी, क्योंकि अगर वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर दिन के आखिरी कुछ मिनट नहीं खेल सकता था तो निचले क्रम के बल्लेबाज से ऐसा करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? गावस्कर ने कहा, जब उनसे विकेटकीपिंग करने के लिए कहा जाता था तब वो विकेटकीपिंग करते थे क्योंकि इससे टीम के थिंक टैंक को पिच और विरोधी टीम के अनुसार अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज चुनने में मदद मिलती थी. उनका एटीट्यूड टीम के लिए था जो उन्होंने हर खिलाड़ी के भीतर डाला और अगर यह जारी रहा, तो भारतीय टीम कई और ट्रॉफी और सीरीज जीतेगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT