Pakistan Cricket : बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में और फजीहत तब हुई जब अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर कर दिया. इन सबके बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम जब शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरी तो फैंस को जीत की उम्मीद थी. लेकिन अपने घर में दोनों टेस्ट मैच में बांग्लादेश से हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट के पतन की चर्चा ने तूल पकड़ रखा है. जिस पर पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने लगातार कप्तान बदलने को पाकिस्तान क्रिकेट के पतन का प्रमुख कारण बताया.
ADVERTISEMENT
दानिश कनेरिया ने बताया कारण
पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट चटकाने वाले दानिश कनेरिया ने जी न्यूज़ से बातचीत में वर्तमान हालातों को लेकर कहा,
जिस खिलाड़ी (शान मसूद) ने कई सालों से बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उसे कप्तान बना दिया गया है. शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया और उसके बाद फिर से हटा दिया गया. बाबर आजम के साथ भी यही हुआ. ये लोग एक सीरीज हारते हैं और कप्तान बदल देते हैं. पाकिस्तान में राजनीति चल रही है और हमारी टीम का पतन उसी समय शुरू हो गया था. जब उन्होंने सरफराज अहमद को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाया था. वो एक तरह से लीडरशिप के लिए कम्प्लीट व्यक्ति थे.
सरफराज की कप्तानी में पिछली बार आईसीसी ट्रॉफी जीता था पाकिस्तान
बता दें कि सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. लेकिन इसके कुछ समय बाद बाबर आजम को तीनो फॉर्मेट का कप्तान चुना गया और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर तमाम कारणों से गिरता चला गया. अब पाकिस्तान की टेस्ट टीम अक्टूबर माह में घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर मान सम्मान वापस पाने का प्रयास करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-