पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार (praveen kumar) ने टीम के सीनियर प्लेयर्स पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप ने सनसनी मचा दी है. प्रवीण कुमार ने कहा कि ड्रिंक सभी करते थे, मगर शराब पीने पर उनका नाम खराब किया गया. 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले प्रवीण ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. उनके नाम 27 टेस्ट, 77 वनडे और 8 विकेट है. साल 2012 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.
ADVERTISEMENT
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में प्रवीण ने अपनी जिंदगी, करियर और संघर्ष को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कई राज खोले. प्रवीण ने कहा कि आज के समय राज्य की तरफ से कोई खेलना नहीं चाहता. हर कोई आईपीएल खेलना चाहता है. जबकि पहले राज्य के लिए खेलना चाहिए, ताकि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हो सके. कोच बनने के ऑफर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि उनके पास कभी कोच बनने का ऑफर नहीं आया, क्योंकि वो जी हुजूरी नहीं कर सकते.
बदनाम करने वाले दोस्त नहीं
टीम में एंट्री करने के बाद सीनियर प्लेयर्स से मिली सलाह पर प्रवीण कुमार ने कहा कि जब वो टीम में गए थे तो सीनियर प्लेयर ने उनसे कहा था कि ड्रिंक नहीं करनी. उन्होंने कहा सभी ड्रिंक करते हैं, मगर उन्हें बदनाम किया गया. उन्होंने कहा कि सीनियर प्लेयर्स जूनियर्स को बच्चे की तरह रखते हैं, मगर एक-दो उन्हें बदनाम करते थे और वो कैमरे के सामने नाम नहीं लेना चाहते थे. शराब पीकर बेकाबू होने वाली इमेज पर उन्होंने कहा कि ये गलतफहमी हैं. उनकी छवि को खराब किया गया है. ताकि वो साइड हट जाए. उन्होंने कहा कि सभी सीनियर खिलाड़ी उनके दोस्त हैं, मगर उन्हें बदनाम करने वाले उनके दोस्त नहीं हैं और वो काफी सीनियर खिलाड़ी हैं.