प्रीति जिंटा के साथ पार्टी करते नजर आए श्रेयस अय्यर, PBKS की मालकिन ने कप्तान की रिकवरी पर दी अहम अपडेट, फोटो वायरल

श्रेयस अय्यर और प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह के जन्मदिन पर पार्टी की. इसके बाद जिंटा ने फोटो पोस्ट की और कहा कि अय्यर फिट लग रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर और प्रीति जिंटा

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को प्रीति जिंटा के साथ पार्टी करते देखा गया

अय्यर को लेकर जिंटा ने कहा कि वो फिट लग रहे हैं

श्रेयस अय्यर भारत आ चुके हैं और चोट से रिकवर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनकी पसली में चोट लगी थी. इस चोट के चलते उन्हें ब्लीडिंग भी हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में वो रिकवर हो गए और अब वो भारत लौट चुके हैं. इस बीच खबर आई थी कि अगर अय्यर की चोट को लेकर बोर्ड तेजी नहीं दिखाता तो मामला सीरियस हो सकता था.

बड़ी खबर: शुभमन गिल की चोट गंभीर, साल 2025 में वापसी नामुमकिन

नवंबर में लौटे भारत

अय्यर नवंबर 16 को भारत लौटे. लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें मैदान पर आने में कितना समय लगेगा. अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं. इस बीच पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने अय्यर पर बड़ा अपडेट दिया है. अय्यर प्रीति जिंटा और शशांक सिंह के साथ पार्टी करते नजर आए. शशांक अपना जन्मदिन मना रहे थे.

क्या बोलीं जिंटा?

प्रीति जिंटा ने कहा कि एक्स पर फोटो डाली और कहा कि, शशांक को एक बार फिर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. श्रेयस अय्यर अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और ये देखकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है. बता दें कि अय्यर को पहले पूरी तरह रिकवर करना होगा और इसके बाद ही वो ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर को वेट ट्रेनिंग की तभी परमिशन मिलेगी जब वो अपनी रिकवरी के दो महीने पूरे कर लेंगे. इसके बाद उन्हें मैच फिटनेस के लिए दो- तीन हफ्ते और देने होंगे. अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज भी मिस करेंगे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अय्यर के फिट होने की उम्मीद है.

2 दिन में एशेज टेस्ट खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों का चूना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share