'मुझे नहीं पता टीम इंडिया से बाहर क्यों हुआ, वेस्ट इंडीज के लिए भी मौका नहीं दिया', पृथ्वी शॉ ने उठाए सवाल, बोले- बस इस सपने के लिए खेल रहा

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए आखिरी बार टेस्ट दिसंबर 2020, वनडे और टी20 जुलाई 2021 में खेले थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए आखिरी बार टेस्ट दिसंबर 2020, वनडे और टी20 जुलाई 2021 में खेले थे. इसके बाद से वे नीली जर्सी पहनकर खेलने का इंतजार कर रहे हैं. साल 2023 के शुरुआत में उन्हें भारतीय टी20 टीम में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. यह युवा बल्लेबाज फिर से टीम इंडिया की कोशिश में लगा हुआ है. हालांकि वे यह भी पूछते हैं कि उन्हें किस वजह से बाहर किया गया था. पृथ्वी शॉ का कहना है उन्हें किसी से भी बाहर किए जाने का जवाब नहीं मिला.

 

विज़डन इंडिया को दिए इंटरव्यू में शॉ ने बाहर किए जाने के मसले पर कहा, 'जब मुझे निकाला गया तब मुझे कारण पता नहीं चला. कोई कह रहा था कि फिटनेस की वजह से ऐसा हुआ. लेकिन मैं यहां (बेंगलुरु) आया और मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सभी टेस्ट पास किए, फिर रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल की टीम में आया. लेकिन फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिला.' शॉ को 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था. मगर वे बेंच पर ही बैठे रहे.

 

इस सपने के लिए खेल रहे हैं शॉ

 

शॉ का कहना है कि टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाना निराश करता है लेकिन आगे बढ़ने के अलावा क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं निराश हूं लेकिन आप केवल आगे देखते हैं. मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं किसी से लड़ नहीं सकता. मैं केवल भारत के लिए वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकता हूं. यही एक सपना है- मैं भारत के लिए कम से कम 12-14 साल तक खेलना चाहता हूं. मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. यह लक्ष्य है, मुझे जीवन में यह हासिल करना है. मुझे कड़ी मेहनत करते हुए रन बनाने हैं. इसके जरिए ही वहां (भारतीय टीम) जा सकता हूं. मैं कोशिश कर रहा हूं, देखते हैं.'

 

शॉ का प्रदर्शन इस साल की शुरुआत में अच्छा रहा था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 379 रन का स्कोर बनाया था जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सर्वाधिक है. हालांकि आईपीएल 2023 में वे बुरी तरह नाकाम रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए वे बड़े रन बनाने में नाकाम रहे थे. वे दिल्ली की टीम से भी ड्रॉप कर दिए गए थे.

 

ये भी पढ़ें

धोनी के घर पहुंचे टीम इंडिया के दो पूर्व सितारे, बाइक कलेक्शन देखकर अचरज में पड़े, बोले- कोई पागल ही ऐसा कर सकता है, देखिए Video
सुपर किंग्स के आगे फेल हुए काइरन पोलार्ड के दांव, कॉन्वे की फिफ्टी के बाद बॉलर्स ने मौज उड़ाई और MI New York को धूल चटाई
IND vs WI: वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए किया बड़ा बदलाव, टीम में आया गेंद से धूम मचाने वाला नया चेहरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share