PSL 2024: पेशावर जल्‍मी ने कराची किंग्‍स के खिलाफ दो रन से जीता हाईवोल्‍टेज मैच, बाबर आजम और नवीन उल हक के दम पर टॉप पर पहुंची टीम

Babar Azam, PSL 2024: बाबर आजम ने फिफ्टी ठोककर अपनी टीम पेशावर जल्‍मी को कराची किंग्‍स के खिलाफ रोमांचक जीत दिला दी है. इसी के साथ उनकी टीम टॉप पर पहुंच गई.

Profile

किरण सिंह

कराची किंग्‍स के खिलाफ शॉट लगाते बाबर आजम

कराची किंग्‍स के खिलाफ शॉट लगाते बाबर आजम

Highlights:

PSL 2024: पेशावर जल्‍मी ने कराची किंग्‍स को हराया

Babar Azam: बाबर आजम ने जल्‍मी के लिए ठोका अर्धशतक

Babar Azam, PSL 2024: बाबर आजम (Babar Azam) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के दम पर पेशावर जल्‍मी ने कराची किंग्‍स को पाकिस्‍तान सुपर लीग के हाईवोल्‍टेज मैच में दो रन से हरा दिया. इसी के साथ जल्‍मी की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है. बाबर की जल्‍मी और शान मसूद की कराची के बीच पीएसएल के 29वें मुकाबले में जबरदस्‍त टक्‍कर हुई. पहले बैटिंग करते हुए जल्‍मी ने कप्‍तान बाबर की फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए. बाबर ने 46 गेंदों में 5 चौके और एक छक्‍के की मदद से 51 रन ठोके. उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाए.

 

148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कराची की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी और उसके दो रन से मुकाबला गंवा दिया. बैटिंग में बाबर तो बॉलिंग में नवीन उल हक छाए. उन्‍होंने 4 ओवर में 22 रन देकर वो दो बड़े विकेट लिए, जो मुकाबले का पासा पलट सकते थे. उन्‍होंने जेम्‍स विंसी और शोएब मलिक का शिकार किया. हालांकि आमिर जमाल ने आखिरी ओवर में अपनी गेंदबाजी से मैच बचा लिया. आखिरी ओवर में कराची को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. अटैक पर जमाल थे तो स्‍ट्राइक पर अनवर अली. 

 

आखिरी ओवर का रोमांच

ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर अनवर ने दौड़कर चार रन जोड़े. इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्‍होंने लगातार दो चौके लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. चार गेंदों में अनवर ने कराची के खाते में 12 रन जोड़ दिए थे. यानी आखिरी दो गेंदों में कराची को पांच रन की जरूरत थी. दोनों टीमों की धड़कनें बढ़ गई थी, मगर पांचवीं गेंद पर जमाल ने एक रन से ज्‍यादा नहीं दिया. वहीं आखिरी गेंद पर बाइ से कराची को एक रन और मिला, मगर जीत नहीं मिल पाई. जल्‍मी की टीम इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में 13 अंकों के साथ टॉप पर  पहुंच गई है. वहीं कराची की टीम आखिरी से दूसरे यानी 5वें स्‍थान पर है. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का बढ़ा सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी फिट नहीं, शुरुआती मैचों रहेगा बाहर!

IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े कप्‍तान हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम में पहला कदम रखते ही भगवान गणेश को चढ़ाया भोग, फोड़ा नारियल Video
WPL 2024: दीप्ति शर्मा की दहाड़ भी यूपी वॉरियर्ज को नहीं दिला पाई जीत, गुजरात ने 8 रन से मैच जीत रोचक बनाई प्लेऑफ की रेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share