'रात दिन इसके पीछे लगे रहे', अभिषेक शर्मा के पिता का युवराज सिंह को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बोलने से लेकर गाड़ी सिखाने तक...

अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार ने अपनी बेटे की कामयाबी के लिए युवराज सिंह को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा कि युवराज ने उसे बोलना, चलना और गाड़ी चलाना सिखाया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

अपने पिता के और मेंटोर युवराज सिंह के साथ अभिषेक शर्मा

Highlights:

अभिषेक शर्मा के पिता ने बेटे की कामयाबी के लिए युवराज सिंह को क्रेडिट दिया है

राजकुमार ने कहा कि युवराज जहां जाते थे मेरे बेटे को लेकर जाते थे

टीम इंडिया के 24 साल के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए 6 जुलाई 2024 को अपना टी20 डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. ऐसे में इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में 54 गेंद पर 135 रन की धमाकेदार पारी खेली. वानखेड़े के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इस बल्लेबाज ने छक्के- चौके की बारिश कर दी और भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक ठोका. 

अभिषेक की कामयाबी के पीछे युवराज का हाथ है

इस बीच अभिषके शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने बेटे की कामयाबी के लिए पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को क्रेडिट दिया है.उन्होंने कहा कि युवराज ने मेरे बेटे को काफी ज्यादा ट्रेनिंग दी है. राजकुमार ने कहा कि, युवराज मेरे बेटे के साथ काफी ज्यादा बातचीत करते थे और हमेशा सिंगल लेने के लिए कहते थे लेकिन मेरा बेटा यही कहता था कि, पाजी मैं जब भी गेंद देखता हूं तो या तो चौका या फिर छक्का मारने का मन करता है. और जब मैं छक्का मार सकता हूं तो मुझे दौड़ने की क्या जरूरत है. लेकिन युवराज ने इस दौरान कहा कि अगर तुम्हें तीनों फॉर्मेट खेलना है तो फिर हालात के अनुसार खेलना होगा. 

युवराज ने ही उसे चलना और गाड़ी चलाना सिखाया

अभिषेक के पिता के अनुसार, युवराज सिंह ने अभिषेक को लॉकडाउन के दौरान भी ट्रेनिंग दी थी. इस दौरान उन्होंने अभिषेक को भरोसा दिलाया था कि वो भारत के लिए मैच जीता सकता है. राजकुमार ने कहा कि, युवराज ने उसे चलना सिखाया. रात दिन इसके पीछे लगे रहे. वो हमेशा उसकी ट्रेनिंग देखा करते थे. उसे मोहाली, चंडीगढ़, गुड़गांव और मुंबई, वो जहां भी रहते थे उसे बुलाते थे. वो सुबह 4 बजे उठता है और युवराज आज भी उसकी ट्रेनिंग पर ध्यान देते हैं. वो सुबह योगा, स्विमिंग, जिम, बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग करता है. पिछले 4-5 सालों से यही उसका रूटीन है.

राजकुमार ने बताया कि, अभिषेक ट्रेनिंग करते हैं और फिर उसका वीडियो युवराज को भेजते हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि उन्होंने उसे एक इंसान के तौर भी आगे बढ़ाया है. उन्होंने उसे बात करना, गाड़ी चलाना और यहां तक की गोल्फ कोर्स पर भी लेकर गए हैं. पूर्व ऑलराउंडर ने आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से भी बैटिंग सीखी है. 

राजकुमार ने कहा कि, युवराज ने आईपीएल के दिनों में अभिषेक से साफ कहा था कि लारा जो भी सिखाएं उन्हें तुम नोट करना. बता दें कि टी20 सीरीज शुरू होने से पहले अभिषेक ने शिखर धवन के साथ ट्रेनिंग की थी. युवराज ने इस बल्लेबाज को गुड़गांव बुलाया था. ऐसे में धवन ने भी उन्हें ड्राइव्स मारनी सिखाई थी.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्‍तानी मूल के गेंदबाज को भारत के खिलाफ पहले वनडे में उतारेगा इंग्‍लैंड, कोच ने किया कंफर्म, शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से हो गए थे बाहर

बड़ी खबर: स्‍टार बल्‍लेबाज ने 36 की उम्र ने संन्‍यास का ऐलान कर चौंकाया, छह फरवरी से शुरू होगा फेयरवेल मैच

EXCLUSIVE: विराट कोहली क्‍या IPL 2025 में फिर करेंगे RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइज COO ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share