SRH के गेंदबाज का कहर, तोड़ डाला 166 साल का पुराना रिकॉर्ड, विदेशी जमीन पर डेब्यू मैच में ले डाले 8 विकेट

राहुल चाहर ने इंग्लैंड में काउंटी में डेब्यू में बवाल काट दिया और 8 विकेट लिए. राहुल ने इस तरह 166 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सर्रे के लिए गेंजबाजी करते राहुल चाहर

Story Highlights:

राहुल चाहर काउंटी में छा गए

चाहर ने सर्रे के लिए डेब्यू में कुल 8 विकेट लिए

टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने काउंटी डेब्यू में इतिहास रच दिया है. सर्रे के लिए डेब्यू करते हुए इस गेंदबाज ने 1859 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. हैंपशर के खिलाफ राहुल ने 24 ओवरों में 51 रन देकर 8 विकेट लिए. सर्रे के लिए ये किसी डेब्यूटेंट का सबसे धमाकेदार गेंदबाजी आंकड़ा है. साल 1859 में विलियन मुड्ले के नाम इससे पहले बेस्ट रिकॉर्ड था जो उन्होंने 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

एशिया कप के फाइनल में भारत को मिली जीत तो बन जाएगा नया इतिहास

चाहर की बदौलत सर्रे को मिली जीत

राहुल ने मैच में कुल 10 विकेट लिए और 118 रन दिए. इस तरह सर्रे की टीम ने हैंपशर को 20 रन से हरा दिया. टीम अब काउंटी डिवीजन 1 टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. चाहर को टीम के भीतर इस मैच के लिए लिया गया था. हालांकि इस महीने की शुरुआत में ही वो टीम में खेलने के लिए रजिस्टर हो गए थे. चाहर का ये गेंदबाजी आकंड़ा उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बेस्ट है.

सुंदर थे हैंपशर टीम का हिस्सा

चाहर के अलावा भारत का एक और स्पिनर विरोधी टीम का हिस्सा था. हम यहां वाशिंगटन सुंदर की बात कर रहे हैं जिन्होंने इस सीजन हैंपशर के लिए खेला. इस ऑलराउंडर ने 3.2 ओवरों में 3 विकेट लिए. पहली पारी में में उन्होंने ये कमाल किया लेकिन दूसरी पारी में वो विकेट नहीं ले पाए. बैट के साथ वाशिंगटन ने 56 और 11 रन बनाएय.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखेंगे सुंदर

बता दें कि तमिलनाडु का क्रिकेटर होम टेस्ट सीरीज यानी की वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल सकते हैं. लेकिन चाहर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए वनडे और टी20 2019 और 2021 में खेला था. लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का खेल दिखाया था और टीम को ट्रॉफी दिलाई थी.

बता दें कि विल जैक्स और कैम स्टील की चोट के बाद सर्रे ने इस स्पिनर को बुलाया था. चाहर रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए रेगुलर तौर पर खेलते हैं. 24 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 87 विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के साथ नहीं कराया एशिया कप ट्रॉफी फोटोशूट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share