CSK प्लेयर के चाचा को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अब सेलेक्शन में निभाएगा ये अहम रोल

BCC Junior Cricket Committee : बीसीसीआई ने जूनियर क्रिकेट कमिटी का भी ऐलान किया और इसमें आंद्रे सिद्धार्थ के चाचा को मिली बड़ी जिम्मेदारी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Andre Siddharth and S Sharath

आंद्रे सिद्धार्थ और एस शरत

Story Highlights:

बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमिटी का ऐलान

एस शरत बने सेलेक्शन कमिटी के मुखिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए अध्यक्ष के साथ पूरी रूप रेखा भी तैयार कर ली है. बीसीसीआई में मेंस सेलेक्शन कमिटी में जहां आरपी सिंह को शामिल किया. वहीं आरपी सिंह के लिए एस शरत को मेंस सेलेक्शन कमिटी से हटाकर उनको जूनियर सेलेक्शन कमिटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं एस शरत और उनका चेन्नई सुपर किंग्स में किस खिलाड़ी से रिश्ता है.

आंद्रे सिद्धार्थ के कौन हैं चाचा ?

दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन में तमिलनाडु से आने वाले आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया था. लेकिन सिद्धार्थ चेन्नई के लिए डेब्यू नहीं कर सके. हालांकि उनके चाचा एस शरत को बीसीसीआई ने अब जूनियर सेलेक्शन कमिटी की चेयरपर्सन नियुक्त किया है. शरत के साथ हरविंदर सोढी, पथिक पटेल, कृष्णा मोहन और राणादेब बोस को शामिल किया है. ये पांच लोग मिलकर भारत के जूनियर खिलाड़ियों को तराशने का काम करेंगे.

8700 रन शरत के नाम हैं दर्ज

आंद्रे सिद्धार्थ के चाचा एस शरत की बात करें तो वह भी तमिलनाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 8700 रन 51.17 की औसत से बनाए और उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 116 लिस्ट ए यानि वनडे मैचों में शरत के नाम चार शतक सहित 3366 रन दर्ज हैं. शरत अब मेंस सेलेक्शन कमिटी में बेहतरीन काम करने के बाद जूनियर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. जिसमें वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और अभिज्ञान कुंडू जैसे खिलाड़ी उनके अंडर भारत के भविष्य के स्टार बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Mithun Manhas : मिथुन मन्हास ने BCCI अध्यक्ष बनते ही रचा इतिहास, 97 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs PAK: रोहित शर्मा और विराट कोहली के दो बड़े रिकॉर्ड्स पर खतरा, एशिया कप फाइनल में तोड़ सकते हैं अभिषेक शर्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share