Ranji Trophy Semifinal : रोमांचक मोड पर मुंबई-विदर्भ का रणजी सेमीफाइनल, 260 रन से पीछे अजिंक्य रहाणे की टीम

Ranji Trophy Semifinal : भारत में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच जारी है और ये मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है.

Profile

Shubham Pandey

Suryakumar Yadav and Ajinkya Rahane

सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे

Highlights:

रणजी ट्रॉफी के जारी सेमीफाइनल

260 रन से आगे विदर्भ

केरल के सामने गुजरात का पलटवार

भारत में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच जारी है. जिसमें मुंबई के सामने विदर्भ ने तीसरे दिन के अंत तक चार विकेट पर 147 रन बनाए और मुंबई के सामने 260 रनों की लीड हासिल कर ली है. अब मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के दमपर वापसी करना चाहेंगे और कम से कम टोटल के लक्ष्य को हासिल करके डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को फिर से फाइनल के दहलीज पर ले जाना चाहेंगे. जबकि विदर्भ की टीम विशाल स्कोर देकर मुंबई को समेटना चाहेगी. 


270 पर सिमटी मुंबई 


दरअसल, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ की टीम ने पहले खेलते हुए 383 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके बाद मुंबई के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (18), सूर्यकुमार यादव (0) और शिवम दुबे (0) जैसे भारतीय स्टार्स का बल्ला खामोश रहा. लेकिन ओपनर आकाश आनंद ने 256 गेंदों में 11 चौके से 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे मुंबई की टीम पहली पारी में 270 रन ही बना सकी. जबकि विदर्भ के लिए पार्थ रेखाड़े ने चार विकेट झटके. 

260 रन से आगे विदर्भ 


मुंबई ने पहली पारी में 270 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी से दमदार शुरुआत की और 56 रन के स्कोर तक विदर्भ के चार विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद यश राठौड़ (59 रन नाबाद) और कप्तान अक्षय वाडकर (31 रन नाबाद) ने पारी को संभाला. इन दोनों ने तीसरे दिन के अंत तक चार विकेट पर ही टीम का स्कोर 147 रन पहुंचा दिया. जिससे विदर्भ ने 260 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 


केरल के जवाब में गुजरात का पलटवार 


वहीं पहले सेमीफाइनल की बात करें तो मोहम्मद अजहरुद्दीन की 177 रनों की नाबाद पारी से केरल ने 457 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसक जवाब में अहमदाबाद के मैदान में गुजरात ने भी दमदार शुतुआत की और प्रियांक पांचाल की 200 गेंद में 13 चौके व एक छक्के की मदद से खेली गई 117 रनों की नाबाद पारी से एक विकेट पर तीसरे दिन के अंत तक 222 रन बनाए. अब गुजरात की टीम भी विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी के जंग में आगे निकलना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को मैच की दूसरी ही गेंद पर लगी गंभीर चोट, मैदान से बाहर जाकर बैठा और फिर...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा किसे देंगे मौका और कौन रहेगा बाहर, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share