रवि बिश्नोई ने बताया रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों चमकते हैं युवा खिलाड़ी, बता दी राज की बात

रवि बिश्नोई ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्यों इस दिग्गज में युवा चेहरे चमकते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई युवा सितारों ने कमाल किया है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई युवा सितारों ने कमाल किया है.

Highlights:

रवि बिश्नोई भारत के लिए नियमित रूप से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं.

रवि बिश्नोई टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से टेस्ट सीरीज जीती. इस सीरीज में भारत के कई बड़े नाम गायब थे लेकिन युवा सितारों ने कमाल किया. इनमें ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, शुभमन गिल और आकाश दीप शामिल रहे. सरफराज, जुरेल और आकाश ने तो इसी सीरीज से डेब्यू भी किया था. इंग्लैंड को हराने के बाद रोहित की कप्तानी को काफी सराहना मिल रही है. टीम इंडिया के उभरते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी रोहित की कप्तानी में भारत के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी का राज बताया जिससे युवा खिलाड़ी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं.

 

बिश्नोई ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को पूरे मौके और सुरक्षा देते हैं जिससे वे खुलकर खेल पाते हैं. बिश्नोई ने कहा,

 

रोहित भैया का यह है कि मौका देंगे तो पूरा देंगे और पूरा बैक करेंगे. खिलाड़ी को सिक्योरिटी चाहिए होती है उसे लगना चाहिए कि पूरा समर्थन है. कप्तान और मैनेजमेंट उसके साथ है. उनकी तरफ से हमेशा यह रहता है कि आप खेलो मैं साथ हूं. अच्छा या बुरा जो भी होगा वह देखा जाएगा. आप अपना गेम खेलो जिसके दम पर आप यहां आए हो. जो करते आए हो वही करो. कोई एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं है.

 

बिश्नोई के अंडर 19 बैच के साथी टीम इंडिया में चमक रहे

 

भारतीय टीम में अभी 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेले खिलाड़ी काफी जगह बना रहे हैं. बिश्नोई के अलावा जायसवाल, जुरेल और तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. जायसवाल तो अब तीनों फॉर्मेट में जगह बना रहे हैं. बिश्नोई वनडे और टी20 में खेल रहे हैं तो तिलक और जुरेल भी खुद को साबित कर रहे हैं. इस बारे में बिश्नोई ने कहा,

 

हमारा वॉट्सऐप ग्रुप तो एक्टिव नहीं है लेकिन खिलाड़ी सारे एक्टिव है. यह देखकर अच्छा लगता है कि इतने सारे खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहे हैं. सबका सपना होता है कि पहले अंडर 19 खेले और फिर सीनियर लेवल पर देश के लिए खेले. इसलिए अच्छा लगता है कि एक साथ खेले हुए इतना अच्छा कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 से पहले केएल राहुल की चोट पर बड़ी अपडेट, जय शाह ने किया खुलासा, कहा- उन्‍हें इंजेक्‍शन की जरूरत...
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइंटस के विस्फोटक खिलाड़ी ने की शादी, पोलो प्लेयर को बनाया जीवनसाथी
IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े कप्‍तान हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम में पहला कदम रखते ही भगवान गणेश को चढ़ाया भोग, फोड़ा नारियल Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share