'ये बर्बादी है', विराट कोहली पर भड़के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री, रन आउट पर कहा- उनके दिमाग...

विराट कोहली पहले दिन का खेल खत्‍म होने से कुछ मिनट पहले रन आउट हो गए थे. जिसे रवि शास्‍त्री ने विकेट की बर्बादी बताया है.

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली डाइव लगाकर भी खुद को रन आउट से नहीं बचा पाए

विराट कोहली डाइव लगाकर भी खुद को रन आउट से नहीं बचा पाए

Highlights:

विराट कोहली मुंबई टेस्‍ट में रन आउट हो गए थे.

कोहली पहली पारी में चार रन ही बना पाए थे.

विराट कोहली इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अभी तक उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में भी कोहली महज 4 रन ही बना पाए. वो रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. कोहली खुद अपनी गलती से रन आउट हुए. जिस वजह से उन्‍हें काफी नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है. पूर्व दिग्‍गज उनकी आलोचना कर रहे हैं. रन आउट पर तो पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्‍त्री भी उन पर भड़क गए और काफी कुछ सुना दिया. 

दरअसल कोहली मिड ऑन पर शॉट खेलकर सिंगल की कोशिश कर रहे थे,मगर वो समय पर क्रीज में नहीं पहुंच पाए. डाइव लगाने के बावजूद वो खुद को रन आउट से नहीं बचा सके.  इस दौरान कमेंट्री कर रहे शास्‍त्री ने उनकी फटकार लगा दी और इसे विकेट की बर्बादी करार दिया. उन्‍होंने कहा- 

ये विकेट की बर्बादी है. पता नहीं उनके दिमाग में क्‍या चल रहा था. 


कोहली के रन आउट पर पूर्व भारतीय दिग्‍गज अनिल कुंबले ने भी कहा कि किसी  को भी रन आउट की उम्‍मीद नहीं थी. उन्‍होंने कहा- 

रन आउट की किसी को भी उम्‍मीद नहीं थी. ये निश्चित रूप से ऐसी चीज नहीं थी, जिसकी आप कोहली से आखिरी ओवर या फिर दिन के खेल के आखिरी कुछ मिनटों में रन आउट की उम्‍मीद करते हैं.  उन्‍होंने शॉट लगाया और रन के लिए दौड़ पड़े, जो आत्‍मघाती है. 

विराट कोहली का प्रदर्शन

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्‍ट मैच में कोहली ने दोनों पारी में एक और 17 रन बनाए थे, जबकि सीरीज के पहले मैच में जीरो और 70 रन बनाए थे.  तीसरे टेस्‍ट की बात करें तो शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा भारत की पहली पारी में कोई नहीं चल पाया. जिस वजह से टीम 263 रन पर सिमट गई. गिल ने 90 रन बनाए तो पंत ने 60 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लिश बल्‍लेबाज ने भारतीय स्‍टार के एक ओवर में जड़ दिए छह छक्‍के, 37 रन ठोककर काटा बवाल

IND vs NZ : 36 गेंद में 146 रन उड़ाकर न्यूजीलैंड ने भारत को रौंदा, 44 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share