IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने किया आर अश्विन वाला काम, 12 साल में करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे

रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्‍ट में अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन किया. उन्‍होंने दोनों पारियों में फाइफर लिए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

फाइफर लेने के बाद पवेलियन की तरफ जाते रवींद्र

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्‍ट में कुल 10 विकेट लिए

जडेजा ने दोनों पारियों में फाइफर लिया

रवींद्र जडेजा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में रविवार को दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ उन्‍होंने आर अश्विन वाला काम भी कर दिया. न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट के साथ ही जडेजा का इस टेस्‍ट में 10 विकेट होल भी पूरा हो गया. उन्‍होंने वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्‍ट मैच में 120 रन पर 10 विकेट लिए. न्‍यूजीलैंड की पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे. इस मैच में जडेजा का प्रदर्शन टेस्‍ट क्रिकेट में उनका दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दिल्‍ली में उन्‍होंने 110 रन पर 10 विकेट लिए थे. 

साल 2012 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले जडेजा ने अपने करियर में पहली बार किसी मैच की दोनों पारियों में 5 विकेट होल लिए. पहली पारी में उनके फाइफर से भारत को शुरुआती बढ़त मिली और दूसरी पारी में उनके प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पर लगातार दबाव बनाए रखा. 

जडेजा के नाम कमाल के रिकॉर्ड दर्ज

जडेजा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ किसी एक टेस्‍ट मैच में दो फाइफर लेने वाले आर अश्विन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन ने दो बार ये कमाल किया है. 2013 में चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ और 2015 में नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने एक मैच में दो फाइफर लिए.  इस प्रदर्शन के साथ जडेजा अब टेस्ट में सबसे ज्‍यादा 10 विकेट होल वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें अनिल कुंबले, आर अश्विन के नाम सबसे ज्‍यादा 8 बार 10 विकेट होल है. 

  • अनिल कुंबले-8
  • आर अश्विन-8 
  • हरभजन सिंह-5
  • रवींद्र जडेजा-3
  • कपिल देव-2 
  • इरफान पठान-2 


मुंबई टेस्‍ट की बात करें तो न्‍यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रन  का टारगेट दिया. भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड की 235 रन की पहली पारी के जवाब में 263 रन बनाकर पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करके न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी को 174 रन पर समेट दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share