Rinku Singh Sixes : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ग्वालियर के मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रिंकू सिंह ने जमकर अभ्यास किया और उन्होंने इस दौरान अपने बायें हाथ में बनवाये गए टैटू का राज खोला. रिंकू सिंह ने अपने हाथ में सूरज बनवाया और उसके बीच लिखवाया गॉड्स प्लान. अब बीसीसीआई से बातचीत में रिंकू सिंह ने अपने इसी टैटू के बारे में पूरी जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
रिंकू सिंह ने क्या कहा ?
रिंकू सिंह ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में अपना टैटू दिखाते हुए कहा,
अब सभी जानते हैं कि मैं अक्सर गॉड्स प्लान बोलता रहता हूं. ये काफी फेमस हो चुका है. इसलिए मैंने सोचा कि उसी का परमानेंट टैटू बनवा लेता हूं. लोग थोड़ा बहुत मुझे इसी नाम से जानते हैं. मैंने सूरज के बीच गॉड्स प्लान लिखवाया है. लेकिन इस टैटू की जो सबसे अहम चीज है वो ये कि इसका कंकेशन पांच छक्कों से है. मैंने जिस एरिया में पांच छक्के लगाए थे, उसे टैटू में रखा है. मैंने दो छक्के कवर और दो सामने की दिशा में में लगाए थे, एक पैर के पास उड़ाया था. वहीं से मेरी लाइफ बदल गई और लोग मुझे जानने लगे. यही कारण है कि मैंने इसका टैटू करवाया.
रिंकू सिंह ने कब जड़े थे 5 छक्के ?
रिंकू सिंह की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था. इसके बाद रिंकू सिंह स्टार बनकर सामने आए लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत वाली टीम इंडिया में वह जगह नहीं बना सके थे. रिकू अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में धमाल मचाना चाहेंगे. रिंकू अभी तक भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 418 रन बना चुके हैं.