'मुझे मेरे तीन पिलर्स से बहुत मदद मिली', रोहित शर्मा ने किन तीन लोगों को दिया T20 World Cup जीतने का क्रेडिट?

रोहित शर्मा ने भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्‍म किया. उनकी कप्‍तानी में टीम टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनी. 

Profile

किरण सिंह

टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

Highlights:

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था

रोहित ने वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद ले लिया था संन्‍यास

रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. रोहित ने इसी के साथ भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्‍म किया. अब भारतीय कप्‍तान ने इस ऐतिहासिक जीत का क्रेडिट तीन लोगों को दिया. उनका कहना है कि वो तीन उनके पिलर्स थे. मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के बाद रोहित ने बतौर कप्तान अपने कार्यकाल के दौरान समर्थन के लिए राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और जय शाह का आभार व्यक्त किया.

 

रोहित की टीम ने बारबाडोस में फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था. इस खिताबी जीत के साथ ही उन्‍होंने टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. रोहित ने अवॉर्ड फंक्‍शन में पूर्व हेड कोच द्रविड़, सेलेक्‍टर अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने रिजल्‍ट की चिंता किए बिना प्‍लेयर्स से उनका बेस्‍ट निकलवाने की उनकी कोशिश में उनका साथ दिया, जिस वजह से भारत वर्ल्‍ड चैंपियन बनने में सफल रहा. उन्‍होंने कहा-

 

इस टीम को बदलने का मेरा सपना था और आंकड़ों, परिणाम की चिंता ना करूं. ये सुनिश्चित करूं कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां खिलाड़ी बिना ज्यादा सोचे-समझे खुलकर खेले.  यही तो जरूरी था. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं.

 

रोहित ने आगे कहा-

 

मैंने जो किया वो करना मेरे लिए काफी अहम था और जाहिर तौर पर उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए, जो अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की, जो हमने हासिल किया.

 

रोहित ने कहा कि वर्ल्‍ड कप जीतने के अहसास को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्‍होंने कहा-

 

एक ऐसा अहसास था जो हर रोज नहीं आ सकता. ये कुछ ऐसा था जिसकी हम वास्तव में उम्मीद कर रहे थे. हमने जब वर्ल्‍ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना अहम था, जो हमने काफी अच्छा किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए देश का भी धन्यवाद. 

 

ये भी पढ़ें:

'वो द्रविड़- लक्ष्मण की तरह था और तुमने उसे बाहर कर दिया', मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान, कहा- इस एक खिलाड़ी के न होने के चलते भारत हारेगा

पीयूष चावला को केविन पीटरसन ने दी थी चेतावनी तो सचिन- सहवाग को आना पड़ा था बीच में, जानें पूरा मामला

टीम इंडिया के नए असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने पकड़ी भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमी, कहा- ताकत अब कमजोरी बन चुकी है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share