Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, लेकिन अच्छे लोगों के साथ...

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के कप्‍तान के रूप में विराट कोहली को रिप्‍लेस किया था. उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन टीम इंडिया के कप्‍तान होंगे.

Profile

किरण सिंह

रोहित शर्मा (दाएं) ने विराट कोहली (बाएं) को रिप्‍लेस किया था

रोहित शर्मा (दाएं) ने विराट कोहली (बाएं) को रिप्‍लेस किया था

Highlights:

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने बतौर कप्‍तान विराट कोहली को रिप्‍लेस किया था

Rohit Sharma Captaincy: रोहित ने कप्‍तानी के बोर में कभी नहीं सोचा था

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की कप्‍तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची थी और अब उनकी नजर अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत को ऐतिहासिक खिताब दिलाने पर है. टी20 वर्ल्‍ड कप में अभियान का आगाज करने से पहले रोहित ने अपनी कप्‍तानी पर बड़ी बात कही.

37 साल के रोहित ने विराट कोहली को बतौर कप्‍तान रिप्‍लेस किया था. कोहली के कप्‍तानी से हटने के बाद दिसंबर 2021 में रोहित कप्‍तान बने थे. रोहित की कप्‍तानी में भारत पिछले साल घर में हुए वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा था. वो कपिल देव, सौरव गांगुली, एमएस धोनी के बाद भारतीय टीम को वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले चौथे कप्‍तान हैं.  Dubai Eye 103.8 से बातचीत में उन्‍होंने अपनी कप्तानी पर कहा- 

 

अपने देश की कप्‍तानी करना बड़े गर्व की बात है. मैंने कभी भी नहीं सोचा था  कि ये दिन आएगा कि एक दिन मैं कप्‍तानी करूंगा, लेकिन हां लोग कहते हैं ना कि अच्‍छे लोगों के साथ अच्‍छी चीजें होती है.


उन्‍होंने कप्‍तानी मिलने के बाद की अपनी चुनौती पर बात करते हुए कहा;

 

जब मैं टीम कप्‍तान का बना तो मैं चाहता था कि सभी एक ही दिशा में चले कि कैसे टीम गेम खेला जाना चाहिए. ये सिर्फ निजी रिकॉर्ड, लक्ष्‍य या आंकडें के बारे में नहीं है. ये हम सभी 11 के बारे में है कि हम ट्रॉफी कैसे जीत सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें- 

बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...

IPL Forgotten Heroes : धोनी के साथ दो बार IPL चैंपियन बना ये जांबाज, जानें कौन है रंगारंग लीग का ये गुमनाम स्टार ?

टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश, राहुल द्रविड़ के रिप्‍लेसमेंट को लेकर वीवीएस लक्ष्‍मण पर आई बड़ी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share