Rohit-Virat : भारत के श्रीलंका दौरे के लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग जमकर तैयारी में जुटे हैं. टी20 फॉर्मेट से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित और विराट ने संन्यास ले लिया. जिसके चलते अब ये दोनों सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में ही खेलते नजर आएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए हेड कोच गंभीर ने जहां हाल ही में कोच बनने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ये दोनों जब तक चाहें वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. वहीं अब पूर्व चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने गंभीर के विपरीत जाकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
श्रीकांत ने रोहित के लिए क्या कहा ?
भारत के पूर्व बल्लेबाज और चयनकर्ता के. श्रीकांत ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड तक खेलने को लेकर कहा,
विराट कोहली तो मैं मानता हूं कि एक चैंपियन खिलाड़ी है लेकिन रोहित शर्मा को साल 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए. वो साउथ अफ्रीका में होने वाले उस टूर्नामेंट में बेहोश हो जाएंगे.
श्रीकांत ने पहले भी रोहित पर साधा था निशाना
मालुम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर निशाना साधा है. इससे पहले भी जब आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश चल रहा था. तब श्रीकांत ने उन्हने नो हिट शर्मा का नाम दिया था. यही कारण है कि श्रीकांत ने जब दोबारा रोहित शर्मा पर हमला बोला तो उनका बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और रोहित शर्मा के फैंस उनको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया चुनते समय भी चयनकर्ता रहने वाले श्रीकांत ने रोहित की जगह युसूफ पठान को टीम इंडिया में एंट्री दी थी.
262 वनडे खेल चुके हैं रोहित शर्मा
वहीं टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है. 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो चुके होंगे. जिस लिहाज से देखना होगा कि वह भारत के लिए अगला वनडे वर्ल्ड कप खेल पाते हैं या नहीं. रोहित भारत के लिए अभी तक 262 वनडे मैचों में 10709 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-