ऑस्ट्रेलिया (Aus) के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया इंडिया का ऐलान हो चुका है. लेकिन इन सबके बीच जिस एक खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली, उसकी चर्चा लगातार हो रही है. हम यहां रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान की बात कर रहे हैं. सरफराज हर दिन टीम में चयन ने होने के चलते सुर्खियों में रह रहे हैं. कभी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए तो कभी इंटरव्यू के बाद. इंडियन एक्सप्रेस से सरफराज ने खास बातचीत की जिसमें उन्होंने ये तक कह दिया कि, टीम में चयन ने होने के चलते वो अपनी नींद खो चुके हैं. सरफराज के बदले टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
उम्मीद खो चुका हूं
सरफराज ने कहा कि, मैं जहां भी जाता हूं मुझे यही सुनने को मिलता है कि मैं जल्द ही भारत के लिए खेलूंगा. सोशल मीडिया पर मुझे हजारों मैसेज आते हैं. सब बोलते हैं तेरा टाइम आएगा. सेलेक्शन के दिन मैं असम से दिल्ली आया था लेकिन टीम में न चुने जाने पर मैं पूरी रात सो नहीं पाया था. मैं खुद से सवाल करता रहता हूं कि मेरा चयन क्यों नहीं हुआ. लेकिन पिता से बात करने के बाद अब सबकुछ नॉर्मल हो चुका है. मैं कभी भी अभ्यास नहीं छोड़ूंगा और न ही डिप्रेशन में जाऊंगा. मैं हमेशा कोशिश करता रहूंगा.
बता दें कि साल 2019 के बाद मुंबई का ये बल्लेबाज 22 पारी में 134.64 की औसत के साथ कुल 2289 रन बना चुका है. इसमें सरफराज के नाम 9 शतक और 5 अर्धशतक हैं. वहीं एक दोहरा शतक और तीहरा शतक भी सरफराज के नाम है. ऐसे में अब सरफराज को भारत का ब्रैडमैन कहा जाने लगा है.
पिता ने दिया है साथ
सफराज ने कहा कि, मैं पूरी तरह टूट चुका हूं क्योंकि इतने सारे रन बनाने के बाद भी आपको मौका नहीं मिलता है तो आप क्या करोगे. मैं भी मनुष्य हूं न कि कोई मशीन. जब मैं दिल्ली आया तो मैंने अपने पिता से बात की. ऐसे में मेरे पिता ने कहा कि, तुम्हारा काम सिर्फ रन बनाना है और एक दिन जरूर आएगा जब तुम्हारा चयन टीम इंडिया में होगा. ऐसे में तुम्हें खुदपर भरोसा रखना होगा.
कहा जा रहा था कि सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दो हफ्ते पहले सरफराज से मुलाकात की थी और कहा था कि, उनका समय जल्द आने वाला है. सरफराज ने आगे कहा कि, मैं खूब मेहनत कर रहा हूं. पहले मैं मुंबई की रणजी टीम में आना चाहता था जो हो गया. लेकिन अब मेरा सपना भारतीय टीम में आने का है. कई खिलाड़ी हैं जो इंडिया ए खेले बिना सीधे टीम इंडिया में चले गए. ऐसे में मुझे लगता है कि मेरा टाइम आएगा.
ADVERTISEMENT