Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन संन्‍यास लेने के बाद बेटे को याद करके हुए इमोशनल, कहा- जोरावर को मेरे रिटायरमेंट के बारे में...

सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. इसके बाद वो अपने बेटे जोरावर को याद करके इमोशनल हो गए. 

Profile

किरण सिंह

बेटे के साथ शिखर धवन

बेटे के साथ शिखर धवन

Highlights:

शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

धवन रिटायरमेंट के बाद बेटे को याद करके इमोशनल हो गए

शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्‍होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने फैंस को प्‍यार और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो बेटे को याद करके काफी इमोशनल हो गए. दरअसल धवन लंबे समय से अपने बेटे से नहीं मिले. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनके बेटे जोरावर को रिटायरमेंट के बारे में पता चल जाएगा. 

 

भारत के सबसे सफल वनडे ओपनर्स में से एक धवन ने हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍हें लिए संन्‍यास का फैसला मुश्किल नहीं था, मगर इमोशनल था.  अपने बेटे को याद करते हुए धवन ने कहा-

 

ज़ोरावर अब 11 साल का हो गया है.  मुझे उम्मीद है कि उसे मेरे रिटायरमेंट और मेरे क्रिकेट सफर के बारे में सब पता चलेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि जोरावर एक क्रिकेटर से ज्‍यादा, मुझे एक अच्छे इंसान के तौर पर याद रखे, जो अच्छे काम करता है और अपने आस-पास के लोगों में सकारात्मकता लाता है.

 

 

धवन का बेटा जोरावर उनकी एक्‍स वाइफ आयशा मुखर्जी के साथ रहता है. धवन ने कई बार कहा कि अपने बेटे से दूर रहना और उसे बड़ा होते देखने का मौका छीन लेना कितना कठिन है. उन्‍होंने पिछले साल इंस्‍टाग्राम पर अपने बेटे को बर्थडे विश  करते हुए वीडियो कॉल का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया था. उन्‍होंने लिखा था -  

 

तुम्‍हें देखे हुए एक साल हो गया है और अब लगभग तीन महीनों से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए मेरे बेटे, जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं.  भले ही मैं सीधे तौर पर तुमसे जुड़ न पाऊं, लेकिन मैं टेलीपैथी के जरिए जुड़ता हूं. मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं जानता हूं कि आप बहुत बढ़िया कर रहे हैं और अच्छी तरह से बड़े हो रहे हैं. पापा आपको हमेशा याद करते हैं और प्‍यार करते हैं.


धवन भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेले थे. इसके बाद व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया.

 

ये भी पढ़ें

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास, जानिए इमोशनल होकर क्‍या कुछ कह दिया

केएल राहुल ने 'कॉफी विद करण' शो से मिले सदमे पर अब जाहिर किया दर्द, बोले- मैं बुरी तरह से डर गया और...

ENG vs SL: मार्क वुड ने गोली की रफ्तार से फेंकी गेंद, श्रीलंकाई खिलाड़ी को लगी तगड़ी चोट, छोड़ा मैदान, कराना पड़ स्कैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share