20 साल का खिलाड़ी भारत दौरे के लिए हुआ सेलेक्ट, कोच ने फोन किया तो नहीं उठाया, अब टीम इंडिया को दी चेतावनी

20 साल के शोएब बशीर के पास केवल छह फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव है. फिर भी उन्हें भारत दौरे पर पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में चुना गया है.

Profile

SportsTak

शोएब बशीर (बीच में) इंग्लैंड के उभरते हुए स्पिनर हैं.

शोएब बशीर (बीच में) इंग्लैंड के उभरते हुए स्पिनर हैं.

Highlights:

शोएब बशीर ने जून 2023 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था.

शोएब बशीर का पाकिस्तान से कनेक्शन है लेकिन उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ.

इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड के ‘डायलिंग कोड नंबर’ से एक ‘मिस्ड कॉल’ देखी और उन्होंने इसे यह समझते हुए नजरअंदाज किया कि यह किसी ने ऐसे ही कर दिया होगा. छह फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके बशीर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह नंबर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम का हो सकता है और इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच उन्हें टीम में चुने जाने की रोमांचक खबर देने के लिए फोन कर रहा था.

 

बशीर ने ‘द टेलीग्राफ’ को बताया, ‘मैंने नंबर देखकर सोचा, ये कौन है? यह कोई ऐसा ही कोई नंबर हो सकता है.’ बशीर को भारत दौरे के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया जो हर किसी की तरह इस ऑफ स्पिनर के लिए भी हैरानी भरी खबर थी. मैक्कलम ने जब वॉट्सएप पर बशीर को संपर्क किया तो ही उन्होंने जवाब दिया. बशीर ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था और अचानक से मैंने सोचा, वाह, यह तो बैज (मैकुलम) हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं अब इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता और इस बात को दो या तीन दिन हो गए हैं. यह बहुत विशेष है. मैं मौका दिए जाने से खुश हूं, यह बहुत ही ‘क्रेजी’ खबर है.’

 

भारत दौरे पर क्या बोले बशीर

 

इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के अंतर्गत भारत में पांच टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में होगी. भारत में खेलने के बारे में बशीर ने कहा कि वह उनके पास कई तरह की ट्रिक्स हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास ऑफ स्पिनर हैं, अंडर कटर, साइड स्पिन और आर्म बॉल है. मैं कैरम बॉल पर काम कर रहा हूं. इसलिए मेरे पास कुछ गेंद हैं और मुझे लगता है कि वे भारत में अच्छे से काम करेंगी.'

 

20 साल के इस बॉलर ने अपने फर्स्ट क्लास में करियर में अभी तक 10 ही विकेट लिए हैं. उन्होंने जून में ही समरसेट के डेब्यू किया था. वे हाल ही में यूएई में इंग्लैंड लॉयंस कैंप का हिस्सा थे. यहां पर ग्रीम स्वान और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ उन्होंने काम किया था. 

 

ये भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में लूटा मेला, बाबर आजम की टीम ने दिए IPL से भी ज्यादा पैसे
जिंदगी की जंग लड़ रहा है वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का घातक ऑलराउंडर, सिर्फ 60 प्रतिशत किडनी सलामत, जीने को बचे थे सिर्फ 12 साल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share