बीच मैच में जब ईशान किशन को फैंस ने दी पंत के एक्सीडेंट की खबर, कुछ ऐसा था रिएक्शन, VIDEO

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट की खबर ने सभी को  हैरान कर दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट की खबर ने सभी को  हैरान कर दिया. लेकिन अब पंत खतरे से बाहर हैं और देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे जहां उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना के बाद पंत की गाड़ी में आग लग गई. लेकिन किसी तरह पंत ने अपनी जान बचाई और कार से बाहर निकले. ऐसे में जिसे भी इस बात की खबर लगी सभी ने पंत के लिए दुआएं की. लेकिन पंत के साथी क्रिकेटर ईशान किशन इस बीच मैच खेल रहे थे. फैंस के साथ फोटो लेते वक्त ईशान को जब पंत के बारे में पता चला तो वो चौंक गए.

 

ईशान किशन रणजी में झारखंड की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उनका मैच सर्विसेज के खिलाफ चल रहा था जहां झारखंड की टीम ने इसपर 9 विकेट से कब्जा कर लिया. ईशान मैच के बाद बाउंड्री पार फैंस से मिलने पहुंचे. लेकिन उन्हें जैसे ही पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता चला वो चौंक गए. उन्होंने कहा कि, क्या बात कर रहे हो यार? ईशान किशन के इस वीडियो को अब फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 

 

 

खतरे से बाहर पंत
बता दें कि पंत के सिर, पीठ, घुटने और शरीर के बाकी हिस्सों में चोट आई है लेकिन वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वहीं बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब पंत को बोर्ड की मेडिकल टीम देखेगी. वहीं पंत को अगर विदेश भी भेजना पड़े तो बोर्ड उनके इलाज के लिए ऐसा करेगा. पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं वो आईपीएल सीजन भी मिस कर सकते हैं.

 

इसके अलावा अगर हम ईशान किशन की बात करें तो ईशान पहले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं. ईशान ने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक जड़ा था. इस शतक के बाद ईशान को टीम के भीतर परमानेंट माना जा रहा है. ऐसे में पंत की गैरमौजूदगी में ईशान को ही मौका मिलेगा. हालांकि यहां संजू सैमसन भी आ सकते हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share