पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटर बाबर आजम ने टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है. लेकिन अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसमें ये कहा गया है कि आखिर बाबर ने क्यों ऐसा किया. बाबर आजम टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन की उस रिपोर्ट से खुश नहीं थे जो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी थी. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप हो गए थे. और यही कारण थी कि कप्तानी में भी वो अच्छा नहीं कर पा रहे थे.
ADVERTISEMENT
कर्स्टन से खुस नहीं थे बाबर
रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम कर्स्टन की सिफारिशों से खुश नहीं थे. वहीं वो असिस्टेंट कोच अजहर महमूद से भी खुश नहीं थे. बाबर का ये कहना था कि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के लिए सिर्फ उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कर्स्टन की कुछ रिपोर्ट्स के बाहर आने के बाद उन्होंने संकेत दे दिए थे कि वो टीम की कप्तानी करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. बाबर ने बोर्ड ऑफिशियल्स को भी इसकी शिकायत की थी. बाबर का मानना था कि पीसीबी को उनके पुराने प्रदर्शन पर भी गौर करना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप से पहले जब टीम ने वनडे टीम का ऐलान किया था तब उन्हें कप्तानी नहीं दी थी और कहा था कि वो टी20 टीम की कप्तानी करें. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर भी चर्चा की थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खिलाड़ी उनकी बात नहीं मान रहे थे. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि बाबर कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं और उन्हें एक स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर ही खेलना चाहिए.
पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार फिलहाल बोर्ड नए कप्तान के ऐलान को लेकर बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. सेलेक्टर असद शफीक और सेलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्य इसपर फैसला लेंगे. वहीं चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ कह दिया है कि आखिरी फैसला सेलेक्शन कमिटी ही लेगी.