बड़ी खबर: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 21936 रन और 1417 विकेट लेने वाले दिग्‍गज खिलाड़ी का हुआ निधन

Mike Procter dies: साउथ अफ्रीका क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन करने की वजह से माइक प्रॉक्‍टर ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए थे. 

Profile

किरण सिंह

माइक प्रॉक्‍टर का 77 साल की उम्र में निधन

माइक प्रॉक्‍टर का 77 साल की उम्र में निधन

Highlights:

Mike Procter dies : माइक प्रॉक्‍टर का 77 साल की उम्र में निधन

Mike Procter career: प्रॉक्‍टर साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 7 मैच खेले थे

Mike Procter dies: साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज ऑलराउंडर माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो 77 साल के थे. उनके निधन से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है. प्रॉक्‍टर की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्‍हें कई समस्‍याओं से गुजरना पड़ा. वो आईसीयू में थे, जहां कार्डियक अरेस्‍ट के कारण उनका निधन हो गया.

 

प्रॉक्‍टर ने साउथ अफ्रीका के लिए सात इंटरनेशनल मैच खेले. उन्‍हें टॉप ऑलराउंडरों में से एक माना जाता था, मगर 1970 में साउथ अफ़्रीका को वर्ल्‍ड  क्रिकेट से बाहर किए जाने के कारण वो ज्‍यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. 7 इंटरनेशनल टेस्‍ट में उनके नाम 226 रन थे, जबकि कुल 41 विकेट थे. साल 1991 में साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. 


फर्स्‍ट क्‍लास में 21 हजार से ज्‍यादा रन 

माइक प्रॉक्टर ने अपने करियर में 401 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें उनके नाम 21936 रन थे. उनके नाम फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 48 शतक और 109 अर्धशतक थे. इसके अलावा उन्‍होंने 1417 विकेट लिए थे. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में वो 70 बार पांच विकेट क्‍लब और 15 बार 10 विकेट के क्‍लब में शामिल हुए थे.  

 

मैच रेफरी भी थे प्रॉक्‍टर

प्रॉक्‍टर तेज गेंदबाज थे और हार्ड हिटिंग बल्‍लेबाज थे. वो इंग्‍लैंड काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशर के लिए थे, जहां उन्‍होंने 20 हजार से ज्‍यादा रन बनाए और एक हजार से ज्‍यादा विकेट लिए. क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद उन्‍होंने बतौर मैच रेफरी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. जहां उनके नाम कुछ विवाद भी जुड़े. अगस्‍त 2006 में ओवल टेस्‍ट में वो रेफरी थे. उस मैच में पाकिस्तान ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए सजा देने के अंपायरों के फैसले के विरोध में टी ब्रेक के बाद मैदान में उतरने से इनकार कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: आर अश्विन के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए टीम से वापस कब जुड़ेंगे

Ishan Kishan update: इशान किशन पर आई बड़ी अपडेट, परिवार समेत दो कमरे के किराए के फ्लैट में रहने पर क्‍यों हुए मजबूर? जानिए वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share