Exclusive | विराट कोहली और रोहित शर्मा के दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने पर सुरेश रैना ने जताई हैरानी! कहा - काफी समय से इन दोनों ने...

Virat Kohli and Rohit Sharma : पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया के एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

टीम इंडिया के एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

Virat Kohli and Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी

Virat Kohli and Rohit Sharma : सुरेश रैना ने रोहित-कोहली पर क्या कहा ?

Virat Kohli and Rohit Sharma : श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट टीम इंडिया में वापसी के लिए जहां रेड बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. वहीं पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. जिस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने हैरानी जताई और बड़ा बयान दिया.

 

सुरेश रैना ने क्या कहा ?

 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने के मौके पर सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा,

 

मेरे ख्याल से उन दोनों खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलना चाहिए. हमने आईपीएल के बाद से अभी तक कोई रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. अगर आप एक बड़ी सीरीज  के लिए जा रहे हैं तो आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा. मुझे लगता है कि वे सभी काफी मैच्योर हैं और वे जानते हैं कि एक बार फिर से संगठित होने के बाद उन्हें कैसे अभ्यास करने की आवश्यकता है. कभी-कभी परिवार के साथ समय बिताना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है.


जनवरी से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं कोहली 


विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए रेड बॉल से पिछला टेस्ट मैच साल 2024 की शुरुआत के जनवरी माह में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था. इसके बाद से लेकर अभी तक कोहली ने रेड बॉल से एक भी मैच नहीं खेला है. जबकि रोहित शर्मा ने मार्च माह में इंग्लैंड के खिलाफ पिछला टेस्ट मैच खेला था. इस तरह काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट से दोनों खिलाड़ी दूर हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे. जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और फिर टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. जो कि भारत के लिए सबसे अहम सीरीज साबित होने वाली है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Joe Root : 'उनके बिना मैं यहां नहीं होता', कौन हैं जो रूट के गुरु, जिन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने समर्पित किया 33वां टेस्ट शतक

शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट से क्यों किया गया ड्रॉप, नए गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बता दिया सच, कहा- हम चाहते हैं कि.…

पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share