रिकी पोंटिंग ने इस दिग्गज खिलाड़ी से कर दी सूर्यकुमार यादव की तुलना, कहा- ओपनिंग छोड़ो इस नंबर पर खेलो

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया के टॉप रैंक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया के टॉप रैंक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ की है. पोंटिंग ने यहां इस बल्लेबाज की तुलना एबी डिविलियर्स से की है. सूर्य टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले 12 मैचों में इस बल्लेबाज ने 428 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 38.90 का है जबकि स्ट्राइक रेट 189.38 की है. इस बल्लेबाज के नाम 2 अर्धशतक और एक धांसू शतक है.

 

रैंकिंग में भी सूर्य का जवाब नहीं
आईसीसी रैंकिंग में भी सूर्यकुमार यादव का जलवा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बाद सूर्य टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. 31 साल के इस बल्लेबाज ने ओपनिंग से लेकर हर जिम्मेदारी संभाली और कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में पोंटिंग ने कहा है कि सूर्य 360 डिग्री शॉट्स खेलते हैं जो ठीक एबी डिविलियर्स की तरह लगते हैं.

 

मिडिल ऑर्डर की जान 
पोंटिंग ने आगे कहा कि, सूर्य की सबसे बड़ी ताकत लेग साइड है. चाहे तेज गेंदबाजी हो या स्पिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि, सूर्य के लिए बल्लेबाजी करने का सबसे बेस्ट पोजिशन नंबर 4 है. इस जगह पर वो खतरनाक साबित हो सकते हैं वहीं जब जरूरत पड़े तो वो ओपन कर सकते हैं.

 

पोंटिंग ने सूर्य की तारीफ करते हुए कहा कि, एबी की तरह ये बल्लेबाज भी लैप शॉट, लेट कट, कीपर के ऊपर से और ग्राउंड पर शॉट खेल सकते हैं. सूर्य ऐसे खिलाड़ी है जो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. सूर्य को आप नई गेंद से दूर रख सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो उससे टीम को ही फायदा होगा.  क्योंकि इसके बाद वो मिडिल ऑर्डर संभालेंगे और फिर अगर वो अंत तक रहते हैं तो आप सोच सकते हैं कि ये बल्लेबाज फिर क्या करेगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share