वाराणसी की गलियों में कभी चौके-छक्कों की बारिश करने वाला आज दुनिया का नंबर एक टी20 बल्लेबाज है. वाराणसी की गलियों में जब उस खिलाड़ी ने हाथ में बल्ला पकड़ा, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो एक नया अध्याय लिखने वाला है. वाराणसी की गली में जिसे सूर्या कहा जाता था, आज पूरी दुनिया उसे मिस्टर 360 पुकारती है. उस बल्लेबाज की उड़ान को देखकर कुछ SKY भी बुलाते हैं. 14 सितंबर 1990 में सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट से आमना-सामना वाराणसी में हुआ था. वो वहां पर गली क्रिकेट खेला करते थे. फिर अंकल विनोद कुमार की गाइडेंस में उनका सफर शुरू हुआ.
ADVERTISEMENT
पिता के ट्रांसफर के चलते वो मुंबई आ गए और फिर यहां से शुरू हुआ उनका दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने का सफर. 10 साल की उम्र में उन्होंने अशोक कामत की कोचिंग में ट्रेनिंग शुरू की और उसके बाद वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर की एकेडमी में गए, जिसके बाद उन्होंने मुंबई में एज ग्रुप क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने करियर में एक एक सीढ़ी ऊपर चढ़ते गए.
सूर्यकुमार का सफर
साल 2010 में विजय हजारे ट्रॉफ्री से सूर्या का करियर शुरू हुआ. मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ 41 रनों की आक्रामक पारी खेली. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन रणजी ट्रॉफी में निकलकर आया. साल 2010-11 रणजी सीजन में दिल्ली के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे. वो मुंबई की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे.
सूर्या ने बिखेरी आईपीएल में चमक
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन के बाद आईपीएल से सूर्या का बुलावा आया. मुंबई इंडियस ने उन्हें 10 लाख में खरीदा. हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए, जिसके बाद साल 2014 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स ने चले गए. कोलकाता ने उन्हें 70 लाख में खरीदा. कोलकाता के लिए सूर्या 2015 में चमके. उन्होंने मुंबई इंडियस के खिलाफ 20 गेंदो में 46 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उसके बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी. इसके बाद सूर्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई और आईपीएल के दम पर साल 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा.
इंटरनेशनल करियर का तूफानी आगाज
सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर को छक्का जड़ दिया. उसके बाद तो उन्होंने दुनिया के हर बड़े गेंदबाज के मन में अपना खौफ बैठाया और देखते ही देखते वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. बेखौफ अंदाज और स्टेडियम के चारों तरफ शॉट लगाने की काबिलियत को देखते हुए सूर्या मिस्टर 360 नाम से भी फेमस हो गए. टी20 के बाद उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट और फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.
सूर्या का इंटरनेशनल करियर
फॉर्मेट | मैच | रन | शतक | अर्धशतक |
वनडे | 37 | 773 | 0 | 4 |
टी20 | 60 | 2141 | 4 | 17 |
टेस्ट | 1 | 8 | 0 | 0 |
ये भी पढ़ें :-