IND vs ENG: केएल राहुल बाहर, जसप्रीत बुमराह की वापसी, इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान

इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्‍ट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. केएल राहुल बाहर हो गए हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है

Profile

किरण सिंह

केएल राहुल बाहर

केएल राहुल बाहर

Highlights:

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्‍ट के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की हुई टीम में वापसी

IND vs ENG:  इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्‍ट के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit sharma) एंड कंपनी पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है और धर्मशाला में भारत की नजर जीत के साथ सीरीज का अंत करने पर है. सीरीज के आखिरी मुकाबले से केएल राहुल बाहर हो गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है.

 

भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है. हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने के बाद भारत ने जबरदस्‍त वापसी की और विशाखापतनम, राजकोट के बाद रांची टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स की टीम को धूल चटा दी. बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि मेडिकल टीम जांघ की समस्‍या के चलते आखिरी टेस्‍ट से बाहर हुए राहुल की मॉनिटरिंग करेगी. लंदन में स्‍पेशलिस्‍ट से कॉर्डिनेट करेगी. राहुल  इस सीरीज का सिर्फ ओपनिंग मैच ही खेल पाए थे. जहां दोनों 86 और 22 रन की पारी खेली थी. 


बुमराह को किया गया था रिलीज

वहीं बुमराह को रांची में खेले गए टेस्‍ट मैच के स्‍क्‍वॉड से रिलीज कर दिया गया था, अब वो 5वें मैच में वापसी करेंगे. वाशिंगटन सुंदर को स्‍क्‍वॉड से रिलीज कर दिया गया है. वो रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम से जुड़ेंगे. तमिलनाडु टीम दो मार्च को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. जरूरत पड़ने पर वो रणजी मैच खत्‍म होने के बाद 5वें टेस्‍ट के लिए भारतीय टीम  से जुड़ेंगे.
 

 

5वें टेस्ट के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik pandya, BCCI Central Contracts: आखिर क्‍यों BCCI ने 6 साल से टेस्‍ट से दूर हार्दिक पंड्या का कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया रिटेन, लेकिन इशान-अय्यर को कर दिया बाहर?

बड़ी खबर : IPL के बराबर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में भी मिलेगी भारी भरकम रकम, जानें BCCI का नया प्लान

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share