टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दिलाने के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का कवार्टर फाइनल खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव को अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स की याद आ गई. मुंबई और हरियाणा के बीच शनिवार से कोलकाता के ईडन गार्डंस में रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा.पहले यह मुकाबला हरियाणा के लाहली स्टेडियम में खेला जाना था, मगर किसी परिस्थितियों में इस मुकाबले को हरियाणा से कोलकाता में शिफ्ट करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
सूर्या मुंबई की टीम के साथ शुक्रवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर भी उतरे. इस दौरान भारतीय टी20 टीम के कप्तान ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते ईडन गार्डंस से जुड़ी अपनी यादों और यहां की पिच को लेकर बात की.
कोलकाता का यह मैदान सूर्या के लिए एक तरह से उनके दूसरे घर की तरह है. उन्होंने यहां तक काफी मैच खेले हैं. सूर्या आईपीएल में कोलकाता के लिए भी खेल चुके हैं. 2014 आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें खरीदा था. 2014 में कोलकाता को चैंपियन बनाने में उन्होंने बड़ा योगदान भी दिया था. सूर्या 32 की औसत से 164 रन बनाए थे. सूर्या कोलकाता के लिए चार सीजन खेले थे, जिसमें 54 मैचों में 608 रन बनाए. 2018 ऑक्शन में उनकी मुंबई इंडियंस में वापसी हुई और तब से वह मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं.
सूर्या का फेवरेट ग्राउंड
अब रणजी मैच के लिए जब सूर्या ईडन गार्डंस में पहुंचे तो वह पुरानी यादों में खो गए. उन्होंने कहा कि कोलकाता का यह मैदान उन्हें कभी निराश नहीं करता. इस मैदान के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए सूर्या ने कहा-
ईडन गार्डन्स ने मुझे कभी निराश नहीं किया. ये उनका फेवरेट ग्राउंड है.
उन्होंने इसके पिच की तारीफ करते हुए कहा-
ईडन गार्डन्स का विकेट बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा है और यहां काफी रन बनेंगे.
अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई टीम ने एलीट ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए लिए क्वालिफाई किया.
रिपोर्ट- अनिर्बन रॉय
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर का नाम लेकर रिकी पॉन्टिंग ने निकाली अजीत अगरकर पर भड़ास, कहा- मैं हैरान रह...
ADVERTISEMENT