तुम्हें खेलना नहीं आता, पहली बार पाकिस्तान आए हो, सहवाग पर पाकिस्तानी गेंदबाज का खुलासा, कहा- 'उसे आउट करना बेहद आसान था'

राणा नावेद उल हसन ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को लेकर कहा कि, उन्हें आउट करना सबसे आसान था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान के पूर्व पेसर राणा नावेद उल हसन ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सहवाग को आउट करना बेहद आसान था. भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के दौरान सहवाग का वो आसानी से विकेट ले लेते थे. नादिर अली पॉडकास्ट पर बात करते हुए नावेद ने साल 2004/05 दौरे को याद किया और कहा कि, उस दौरान मुझे पता चल गया था कि सहवाग को किस तरह आउट हो सकते हैं.

 

सहवाग को आउट करना सबसे आसान था


नावेद ने कहा कि, मैं आपको एक वाक्या बताता हूं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा था. सहवाग 85 रन पर खेल रहे थे. मैं 2004/05 सीरीज की बात कर रहा हूं. मैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट था.  सीरीज में हम 2-0 से पीछे थे और वो 5 मैचों की सीरीज थी. तीसरे मैच में सहवाग जोरदार हमला कर रहे थे और टीम 300 के करीब पहुंच चुकी थी. सहवाग 85 रन बनाकर खेल रहे थे और तभी इंजी भाई ने मुझे गेंद थमाई. मैंने धीमी बाउंसर फेंकी और फिर मैं सहवाग के पास गया.

 

नावेद ने बताया कि, सहवाग के पास जाकर मैंने कहा कि, तुम्हें खेलना नहीं आता. क्या तुम कभी पाकिस्तान आए हो. मुझे नहीं लगता कि तुम्हारा कभी इंटरनेशनल टीम में चयन भी हुआ था. इसके बाद सहवाग ने भी मुझे कुछ कहा लेकिन अगली गेंद पर मैंने उन्हें आउट कर दिया. मैंने धीमी गेंद डाली और वो चौंक गए, उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो आउट हो गए. हमारे लिए वो विकेट बेहद अहम था.

 

पूर्व पेसर ने कहा कि, भारतीय टीम में सहवाग को आउट करना सबसे आसान था जबकि राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल. बता दें कि सहवाग का विकेट लेने का बावजूद पाकिस्तान की टीम 58 रन से लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और टीम मैच हार गई.

 

ये भी पढ़ें:

WI के खिलाफ 76 रन ठोक विराट कोहली ने छोड़ा धोनी को पीछे, सिर्फ इतने मैच और टूट जाएगा सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Asian Games में क्यों सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानें टूर्नामेंट के नियम और पूरा शेड्यूल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share