वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के साथ ही मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) का 2 साल का करार भी खत्म हो गया. वर्ल्ड कप फाइनल बतौर कोच द्रविड़ का भारत के लिए आखिरी मैच था. द्रविड़ ने फैसला लिया है कि वो इस पद को आगे जारी नहीं रखना चाहते. उन्होंने बीसीसीआई को भी अपने फैसले के बारे में बता दिया है. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उनके करीबी दोस्त वीवीएस लक्ष्मण उनकी जगह लेंगे.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार लक्ष्मण टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं और साउथ अफ्रीका दौरा बतौर फुल टाइम हेड कोच उनका पहला असाइनमेंट होगा. लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच हैं और वो वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के अंतरिम कोच भी थे.
लक्ष्मण की बीसीसीआई से मीटिंग
रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण ने बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों से अहमदाबाद में मीटिंग भी की थी. टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में उनके लंबे समय के लिए करार पर साइन करने की संभावना है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा और टीम 4 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है.
क्यों नहीं बने रहना चाहते मुख्य कोच
द्रविड़ को नवंबर 2021 में 2 साल के करार पर टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था, जो वर्ल्ड कप फाइनल के साथ समाप्त हो गया. रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ का कहना है कि करीब 20 साल बतौर खिलाड़ी उन्होंने टीम के साथ यात्रा की और पिछले 2 साल से वो बतौर कोच टीम के साथ थे. उनका कहना है कि वो फिर से उसी स्थिति में थे, जो वो नहीं चाहते थे. वो एनसीए हेड के रूप में ही सही थे. एनसीए में रहते हुए वो कम से कम अपने होमटाउन बेंगलुरु में तो रह पाते थे.
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने मांगा एक महीने का रेस्ट, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस सीरीज से रहेंगे दूर!
हारिस रऊफ से नाराज हुआ पाकिस्तान बोर्ड, कॉन्ट्रेक्ट में होगा डिमोशन, बिग बैश खेलना भी मुश्किल