Behno-Bhaiyo : मिस इंडिया रनरअप, एक्‍ट्रेस, डायरेक्‍टर, जानें कौन हैं दीपक चाहर की बहन मालती, नेशनल लेवल की भी रह चुकी हैं प्‍लेयर

Who is Deepak Chahar's sister: दीपक चाहर की बहन मालती चाहर मिस इंडिया ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में सेकेंड रनर अप रही थीं. वो कई फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भाई दीपक चाहर (दाएं) के साथ मालती चाहर (बाएं)

भाई दीपक चाहर (दाएं) के साथ मालती चाहर (बाएं)

Highlights:

Who is Deepak Chahar's sister: दीपक चाहर की बहन का नाम मालती चाहर है

Malti Chahar: मालती चाहर पेशे से मॉडल और एक्‍ट्रेस हैं

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्‍टार गेंदबाज दीपक चाहर और उनकी बहन मालती चाहर के बीच गजब की बॉन्डिंग है. जब चाहर मैदान पर होते हैं तो उनकी बहन उनका हौंसला बढ़ाने के लिए स्‍टेडियम में मौजूद होती हैं. वहीं जब मालती की बात आती है तो चाहर सब कुछ छोड़कर उनकी ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं. भाई-बहन की ये जोड़ी अक्‍सर सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है. मालती की बात करें उनका जन्‍म 15 नवंबर 1990 में आगरा में हुआ था. वो पेशे से मॉडल और एक्‍ट्रेस हैं.


मालती का करियर


दीपक की बहन ने साल 2014 में फेमिना मिस इंडिया ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लिया था. वो सेकंड रनर अप रही थीं. उन्‍होंने साल 2017 में फिल्‍म मैनीक्‍योर से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद 2018 में फिल्‍म जीनियस और 2021 में हश में भी उन्‍होंने काम किया. म्‍यूजिक एल्‍बम साडा जलवा में भी मालती नजर आई. उन्‍होंने डाबर रेड टूथ पेस्‍ट समेत कई एड में भी काम किया.  वो फेमस वेबसीरीज लेट्स मैरी को डायरेक्‍ट कर चुकी हैं. 2022 में वो रोमांटिक फिल्‍म इश्‍क पश्मीना में वो लीड रोल में नजर आ चुकी हैं.

 

 

 

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं दीपक की बहन 


मालती ने भले ही मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया. चारों तरफ उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की तारीफ हुई, मगर कम लोग ही जानते होंगे कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. उन्‍होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है. अपने स्‍कूल और कॉलेज के दिनों में वो जम्‍प और शॉट पुट की नेशनल लेवल की प्‍लेयर भी रह चुकी हैं.

 

 

भाई का वेडिंग शूट

 

दीपक चाहर ने साल 2021 में आईपीएल के दौरान स्‍टेडियम में जया भारद्वाज को प्रपोज किया था और फिर वो शादी के बंधन में बंध गए. ऐसा कहा जाता है कि मालती ने ही अपने भाई की मुलाकात जया से कराई थी. उन्‍होंने जया को पहले ही अपनी भाभी मान लिया था. मालती ने ही दीपक चाहर और जया का वेडिंग वीडियो 'सड्डा विया होया जी' बनाया था. मालती इस वक्‍त कई बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं.

 

ये भी पढ़ें- 

IPL Bad Boy : विराट कोहली की RCB से खेलते हुए गया जेल, शराब की लत से तबाह हुआ करियर, बीमारी से हारने वाला जानें कौन है ये बैड बॉय?

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर?  रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया

Wife-Eye: चाइल्डकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी की मालकिन हैं सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका, करोड़ों की है नेटवर्थ, संभालती हैं ये बिजनेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share