'इन दो लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा', पंत ने लिखा भावुक पोस्ट, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सड़क हादसे के बाद पहली बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है और कुछ ट्वीट्स किए हैं. 16 जनवरी को पंत ने शाम के वक्त ये ट्वीट्स किए. पहले तो पंत ने उन सभी लोगों का शुक्रियाअदा किया जिन्होंने पंत के लिए दुआएं की और उनकी मदद की. वहीं इन सबके बीच पंत ने उन दो लड़कों को लेकर भी स्पेशल ट्वीट किया जिन्होंने पंत के एक्सीडेंट के बाद जान बचाई थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. पंत ने दोनों का फोटो शेयर किया जिसमें रजत कुमार और निशु कुमार अस्पताल में उनकी मां के साथ खड़े हैं.

 

पंत का पिछले महीने एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद अब उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज की कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें पंत बुरी तरह घायल हो गए थे. ऐसे में फिलहाल पंत अच्छे से रिकवर कर रहे हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में शुरुआती इलाज मिलने के बाद उनकी रिकवरी अब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रही है.

 

 

 

तुम दोनों का आभारी रहूंगा
पंत ने उनकी जान बचाने वाले लड़कों को याद किया और उनकी तस्वीर पोस्ट की. ऋषभ ने लिखा, हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो नायकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हादसे के बाद मेरी मदद की और मुझे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद. मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा.

 

 

 

वहीं पंत ने इससे पहले ट्वीट कर कहा कि, ‘सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं. मुझे यह बताते हुए खुशी है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का सफर अब शुरू हुआ है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी तंत्र का उनके अद्भुत सहयोग के लिए शुक्रिया.’ पंत क्रिकेट के मैदान से लंबे वक्त तक दूर रहेंगे. माना जा रहा है कि उनकी वापसी भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के आसपास हो सकती है. हादसे में उनके पैर के लिगामेंट को काफी नुकसान पहुंचा. इसकी तीन सर्जरी होनी थी. इनमें से एक हो चुकी है जबकि दूसरी कुछ दिनों में होगी.

 

बता दें कि, पंत के घुटने की तीन लीगामेंट्स में चोट लगी है जिसके बाद इसकी सर्जरी होगी. वहीं उनके एसीएल को भी ठीक किया जाएगा. ऐसे में 6 हफ्ते के भीतर पंत की ये सर्जरी हो सकती है. इस सर्जरी के बाद पंत को ठीक होने में काफी ज्यादा समय लगेगा. और कहा ये भी जा रहा है कि, इससे पंत का पूरा साल 2023 खराब हो सकता है. पंत को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम में नहीं रखा गया है. वहीं पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर पहले ही ये कह चुके हैं कि साल 2023 आईपीएल सीजन पंत नहीं खेलेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share