सभी को 10 ओवर में आउट कर दोगे? जानिए कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में क्‍यों कहा ऐसा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

 नई दिल्ली। क्रिकेट की बात हो और भारत- पाकिस्तान मैच का जिक्र न हो ऐसा नहीं हो सकता. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टी20 में पहली बार भारत को हराकर इतिहास रचा था. भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच के बाद भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की काफी आलोचना हुई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत कुछ खास रन नहीं बना पाया था तो वहीं गेंदबाज भी बाद में एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए. पाकिस्तान के बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के उस बड़ी जीत के हीरो थे जिन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ 152 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए 79 रन की शानदार पारी खेली थी और पाकिस्तान को एक शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब पाकिस्तान के बल्लेबाज और विकेटकीपर ने उस मैच के दौरान विराट कोहली और ऋषभ पंत से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.


रिजवान ने सुनाया किस्सा
भारत के टॉप आर्डर के निराशजनक प्रदर्शन के बाद जब विराट कोहली और ऋषभ पंत पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे इसी बीच पंत ने रिवर्स-स्वीप खेलने की कोशिश की थी जिसके बाद विकेटकीपर एलबीडब्ल्यू की अपील करके विकेट के पीछे चला गया. इसके बाद कोहली ने तुरंत इस मुद्दे पर अपनी बात कही. ऐसे में रिजवान ने इसी का खुलासा करते हुए ये किस्सा सुनाया है. "कुछ चीजें रणनीति का हिस्सा होती हैं. कोई डाउट नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं. यह परिवार की तरह होता है. मुझे याद है जब हमने पंत के खिलाफ रिव्यू लिया था. तो कोहली ने कहा 'आप क्या कर रहे हैं? 10 ओवर में ही सबको आउट करना है क्या?

 

रिजवान ने आगे कहा लेकिन जैसा मैंने कहा ये एक रणनीति होता है. बाद में जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो मैंने उनसे बात भी की थी. बाकि चेंजिग रूम के अंदर जो भी चैट हुई, मैं उसका खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मैं कह सकता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं. रिजवान ने कहा कि" मैं सिर्फ अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान दे रहा हूं. पहले मैं सचिन तेंदुलकर और एबीडी की पूजा करता था लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उनकी नकल करना चाहूंगा. हां मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर काफी कुछ सीखा है. पाकिस्तान के दिग्गजों की बात करें तो मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीखने को मिला है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share