Women's IPL : अगले साल कब होगा महिला IPL के पहले सीजन का आगाज, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सफल तरीके से सम्पन्न होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले साल महिला आईपीएल (Women's IPL) को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सफल तरीके से सम्पन्न होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले साल महिला आईपीएल (Women's IPL) को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. ऐसा पहले ही तय माना जा चुका है कि पिछले चार साल से प्रति वर्ष आईपीएल के बीच में महिला चैलेंजर्स टी20 खेला जा रहा है. इसे अब महिला आईपीएल के रूप में बड़ा टूर्नामेंट बनाया जाएगा. जिसके लिए कब इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा अब बीसीसीआई उस पर विचार कर रही है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने अगले साल इसके लिए दो विंडो की तलाश की है. 


अगले साल का पूरा प्लान 

स्पोर्ट्स तक को अगले साल महिला आईपीएल के बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्रे ने कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई अधिकारियों ने हितधारकों के साथ चर्चा की. जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगले साल से पूर्ण महिला आईपीएल होगा जहां 6 टीमें भाग लेंगी. आईपीएल फाइनल के मौके पर महिला आईपीएल को लेकर बैठक हुई थी, अब मैं आपको बता सकता हूं कि दो विंडों में ये टूर्नामेंट खेला जा सकता है, जिसे हरी झंडी मिल सकती है. पहली विंडो मार्च/अप्रैल और दूसरी विंडो सितंबर/अक्टूबर है. बीसीसीआई अलग विंडो के लिए आईसीसी से भी संपर्क करेगा, इसके अलावा बीसीसीआई अगले साल मई में पुरुषों का आईपीएल टूर्नामेंट शुरू कर सकता है.


साल 2018 से शुरू हुआ था प्लान 

बता दें कि महिला आईपीएल के लिए सबसे पहले नींव साल 2018 में रखी गई थी. जब आईपीएल 2018 के बीच में महिला का एक टी20 मैच खेला गया था. इसके बाद फिर पुरुष आईपीएल के बीच में महिला चैंलेजर्स टी20 टूर्नामेंट खेला जाने लगा. जिसमें तीन टीमें भाग लेती हैं और फाइनल सहित चार मैच खेले जाते हैं. इस बार भी महिला टी20 चैलेंज के बेहद रोमांचक फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलॉसिटी की टीम को चार रन से शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. ट्रेलब्लेजर्स टीम की कमान स्मृति मांधना, सुपरनोवा की कप्तानी हरमनप्रीत और वेलोसिटी टीम की कमान दीप्ति शर्मा के हाथों में थी. जिसमें प्रत्येक टीम में 16-16 महिला खिलाड़ियों के साथ कुल मिलाकर 12 विदेशी महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share