'मुझसे बात तक नहीं की गई, मैं बहुत गुस्सा था', युजवेंद्र चहल ने RCB में रिटेन नहीं किए जाने पर किए खुलासे, बताया क्यों बैंगलोर IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाया

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से 2022 में रिटेन किए जाने को लेकर दुखी और नाराज थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से 2022 में रिटेन न किए जाने को लेकर दुखी और नाराज थे. उनका कहना है कि रिटेंशन को लेकर उनसे आरसीबी मैनेजमेंट में किसी ने बात तक नहीं की. इस वजह से वे शुरू में काफी गुस्सा हो गए थे. लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि क्रिकेट में ऐसा होता है. एक पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी में बरकरार नहीं रखे जाने को लेकर दिल की बात साझा की. चहल 2014 में आरसीबी से जुड़े थे और 2021 तक इस टीम का हिस्सा रहे. अभी वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेलते हैं. वे आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 187 विकेट अभी तक लिए हैं.

 

चहल शुरुआत में आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. 2013 में यहीं से उनका डेब्यू हुआ. 2014 में आरसीबी में आ गए और यहां पर वे टीम के मुख्य गेंदबाज बन गए. वे इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. मगर 2022 में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया. इस बारे में उन्होंने दी रनवीर शो में कहा, 'बहुत बुरा लगा. मेरी क्रिकेट वहीं से शुरू हुई थी. आठ साल मैं वहां से खेला. फिर बुरा लगता है. सबसे ज्यादा मुझे इस बात का बुरा लगा कि मेरे को कोई फोन कॉल नहीं आया. मुझे नहीं बताया गया. कम से कम बात करते. मैं उनके लिए 140 मैच खेल चुका था. चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा मैदान है. मुझे कुछ पता नहीं लगा कि अचानक से क्या हुआ.'

 

'गुस्से में आरसीबी में किसी से नहीं की बात'

 

चहल ने कहा कि आरसीबी ने ऑक्शन में उन्हें लेने के लिए पूरी जान लगा देने का वादा किया था. लेकिन वे बैंगलोर नहीं जा पाए. उन्होंने कहा, 'जब मैं ऑक्शन में आया तो उन्होंने वादा किया कि हम आपके लिए ऑलआउट जाएंगे. मैंने कहा ठीक है. फिर मुझे बहुत गुस्सा आया. जब आरसीबी से मैच था तो मैंने वहां किसी से बात नहीं की. उनके किसी कोच से बात नहीं की. फिर महसूस हुआ कि ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है. किधर भी मामला जा सकता है. जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. राजस्थान में जब आया तो मैं डेथ बॉलर बन गया. आरसीबी में मैं 16 या 17 ओवर तक बॉलिंग करता था. यहां आकर मेरी क्रिकेट की ग्रोथ 5-10 फीसदी बढ़ी. तब मुझे लगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. लोग 10 साल किसी टीम के साथ रहकर भी जाते हैं. एक पेशेवर क्रिकेटर के नाते ऐसा होता है. आरसीबी, चिन्नास्वामी स्टेडियम और वहां के लोगों से जुड़ाव है लेकिन राजस्थान के साथ आने से मेरी क्रिकेट में हैल्प हुई.'

 

चहल ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि आरसीबी क्यों आईपीएल नहीं जीत पाती. आठ साल वे टीम के साथ रहे हैं. टीम के पास 2016 में सबसे अच्छा मौका था. तब शानदार टीम थी और काफी अच्छा खेल भी खेला था. लेकिन फाइनल में हार गए. कई बार अच्छा खेलकर हारने पर दुख नहीं होता. उन्होंने बताया कि टीम में बात तो होती है लेकिन जब सीजन खत्म हो जाता है तब आगे का सोचा जाता है. अगले सीजन अच्छा खेलने की तैयारी होती है.
 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में आने को तैयार, पूरे दम से कर रहे बॉलिंग, रोजाना लगा रहे ओवर्स की झड़ी, जानिए किस सीरीज से करेंगे वापसी!
RCB के बल्लेबाज ने एक ओवर में 4 चौके और एक छक्के से ठोके 22 रन, फिर बचकाना तरीके से रन आउट, Video देखकर आएगी हंसी!
Asia Cup 2023 में नया अड़ंगा डालेगा पाकिस्तान! इस मुद्दे पर ACC मीटिंग में हो सकता है हंगामा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share