टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, तूफानी गेंदबाज वापसी के लिए तैयार, रियान पराग पर भी मिली अपडेट

धाकड़ तेज गेंदबाज और कई महीनों से चोटिल रहने वाले मयंक यादव की टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैचों में वापसी हो सकती है. हालांकि मैच सिमुलेशन के बाद सीओई इसपर फैसला लेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते मयंक यादव (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

मयंक यादव की वापसी होने जा रही है

मयंक T20WC के वॉर्म अप मैच खेल सकते हैं

तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्द ही भारत ए के साथ वापसी करने वाले हैं. वो T20 वर्ल्ड कप 2026 के वार्म-अप मैचों में खेल सकते हैं.  शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक, इंडिया ए 2 फरवरी को नवी मुंबई में अमेरिका से खेलेगा. फिर 6 फरवरी को बेंगलुरु में नामीबिया के खिलाफ मुकाबला है. बीसीसीआई की मंजूरी मिलने पर मयंक दोनों मैचों में उपलब्ध रहेंगे. 

ध्रुव जुरेल का कमाल, विदर्भ के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, लेकिन ऐसा करने से चूके

सीओई देगी फाइनल फैसला

फिलहाल वो फिटनेस के मामले में एकदम सेट हैं, लेकिन आखिरी हरी झंडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्हें देखने के बाद मिलेगी. शुक्रवार, 30 जनवरी को एक मैच सिमुलेशन रखा गया है. अगर वो इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो भारत ए टीम में शामिल हो जाएंगे. बता दें किस तिलक वर्मा और रियान पराग भी फिटनेस क्लियरेंस के करीब हैं. 

तिलक भी वापसी के लिए तैयार

तिलक को हाल ही में टेस्टिकुलर सर्जरी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी पांच मैचों की T20I सीरीज से बाहर कर दिया गया था. पहले वो विशाखापट्टनम में चौथे T20 में वापसी करने वाले थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने T20 वर्ल्ड कप से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहा. मयंक की तरह तिलक भी शुक्रवार को मैच सिमुलेशन खेलेंगे.

रियान पराग ने हाल में अपनी दाहिने कंधे की चोट के बाद यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि अगर वॉशिंगटन सुंदर समय पर फिट नहीं हुए, तो रियान उनकी जगह ले सकते हैं. अभी जो स्थिति है, उसके अनुसार रियान भी शुक्रवार को कोए में मैच सिमुलेशन में हिस्सा लेंगे और भारत ए टीम का हिस्सा होंगे.

वॉशिंगटन सुंदर की चोट अपडेट  

वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पसलियों की चोट लगने के बाद अब बैटिंग दोबारा शुरू कर दी है. लेकिन वो अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं.  वो लो-इंटेंसिटी ट्रेनिंग कर रहे हैं और उनकी निगरानी अच्छे से हो रही है. T20 वर्ल्ड कप से पहले उनके लिए भी मैच सिमुलेशन होगा. अगर वो इसमें पास हो गए, तो नेशनल टीम में शामिल हो जाएंगे. वरना उनकी जगह किसी और को मौका मिल सकता है.  हालांकि शुरुआती जानकारी ये है कि अगले कुछ दिनों में वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

दिल्ली की क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर नाबालिग से छेड़छाड़ का लगा आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share