पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है, लेकिन बाबर आजम से बेहतरीन माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टीम में जगह नहीं बना पाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार 25 जनवरी को T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. ग्रुप A में शामिल पाकिस्तान अपना पहला मैच शनिवार 7 फरवरी को कोलंबो में नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा.
ADVERTISEMENT
T20WC 2026 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान बाहर तो बाबर आजम का क्या हुआ ?
रिजवान को बाहर किए जाने पर काफी सवाल उठ रहे हैं, जबकि उनके रिकॉर्ड बाबर से काफी बेहतर हैं. बाबर उस पाकिस्तानी T20I टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी, क्योंकि वह बिग बैश लीग में खेल रहे थे. वहीं रिजवान ने आखिरी T20I दिसंबर 2024 में खेला था, उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. BBL में भी उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है.
धीमी बल्लेबाजी के कारण रिजवान बाहर
रिजवान ने पाकिसतान के लिए 106 टी20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 47.41 की औसत और 125.37 की स्ट्राइक रेट से 3414 रन है. वहीं बाबर आजम के नाम 136 इंटरनेशनल मैचों में 39.54 की औसत और 128.45 की स्ट्राइक रेट से 4429 रन बनाए. दरअसल रिजवान को बाहर करने की पीछे वजह उनकी धीमी बल्लेबाजी है. बीबीएल में भी उनकी इसी धीमी बल्लेबाजी से परेशान होकर मेलबर्ल रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया था. जिस पर उनका काफी मजाक भी बना बना था.
रिजवान के बिग बैश लीग के प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पर भरोसा जताया. जो पाकिस्तान के लिए 37 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129.15 की स्ट्राइक रेट और 25.47 की औसत से 917 रन बनाए. सेलेक्टर्स ने उनकी तूफानी बल्लेबाजी पर भरोसा जताया.
पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड : - सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेट कीपर) और उस्मान तारिक.
ADVERTISEMENT










