इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का आगाज 16 जून से हो रहा है. पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज शुरू हो जाएगी. इंग्लैंड 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीत पाया है. साल 2021-22 में जब दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया में यह सीरीज खेली गई थी तब पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने 4-0 से इसे अपने नाम किया था. साथ ही उसने 2019 में 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराते हुए एशेज अपने पास ही रखी थी. इंग्लैंड बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से जोश से भरा हुआ है और घर में एशेज जीतने की पूरी कोशिश करेगा. मगर स्टोक्स के सामने एक समस्या और रहेगी.
ADVERTISEMENT
पिछले 13 साल से कोई इंग्लिश कप्तान एशेज सीरीज में शतक नहीं लगा पाया है. आखिरी बार इंग्लैंड कप्तान की ओर से इस सीरीज में 2010 में शतक लगा था. यह कारनामा एंड्रयू स्ट्रॉस ने किया था. उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट में 110 रन की पारी खेली थी. तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने का कमाल किया था. यह आखिरी बार था जब इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का कमाल किया था. मतलब है कि 13 साल से इंग्लैंड न तो ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीत पाया है और न ही उसका कप्तान इस सीरीज में शतक लगा पाया है.
2010 एशेज के बाद कितना रहा इंग्लिश कप्तान का सर्वोच्च स्कोर
2010 एशेज के बाद से इंग्लैंड की कप्तानी एलिस्टेयर कुक, जो रूट ने की है. कुक का कप्तान के तौर पर एशेज खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है. वहीं रूट का सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा. इस तरह दोनों काफी करीब थे मगर 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए. बेन स्टोक्स अबकी बार कप्तान हैं. जब पिछली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज हुई तब स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया से अकेले दम पर जीत छीन ली थी. इंग्लिश फैंस उम्मीद करेंगे कि इस बार स्टोक्स शतक ठोकेंगे और 13 साल का इंतजार खत्म करेंगे.
ये भी पढ़ें
BAN vs AFG: दूसरे दिन गिरे 16 विकेट, बांग्लादेश ने 7 रन में 5 विकेट खोने के बाद अफगानिस्तान को 146 पर समेटा
Asia Cup 2023 से टीम इंडिया में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर? दोनों की सेहत पर आई बड़ी अपडेट
बड़ी खबर: Asia Cup 2023 का ऐलान, 31 अगस्त को पाकिस्तान में आगाज, 17 सितंबर को श्रीलंका में फाइनल, जानिए पूरी डिटेल