ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू होनी है. इससे पहले दोनों टीमों की ओर से एकदूसरे पर छींटाकशी शुरू हो गई. ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल किए गए जैक वेदराल्ड का कहना है कि अगर उन्हें इंग्लैंड के फैंस ने स्लेज किया तो यह उनके जीवन के यादगार पलों में से होगा. उन्होंने कहा कि बार्मी आर्मी की स्लेजिंग झेलना अच्छा रहेगा. बार्मी आर्मी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस का ग्रुप है जो हर जगह टीम के साथ जाता है और चीयर करता है. साथ ही विरोधी टीम के खिलाड़ियों को स्लेज करता है.
ADVERTISEMENT
CSK-RR डील: चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को लेने के लिए क्यों बेताब है
31 साल के वेदराल्ड ओपनर के रूप में चुने गए हैं. वह इस सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.वेदराल्ड को अगर मौका मिलता है तो उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर टीम को बड़ी शुरुआत देने का जिम्मा रहेगा. लेकिन उन पर एशेज के दौरान काफी दबाव भी होगा.
वेदराल्ड ने बार्मी आर्मी की स्लेजिंग पर क्या कहा
एबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए वेदराल्ड ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या होगा. मैं कई बार अपने में मगन रहता हूं. लेकिन मैं गुस्सा भी दिखा सकता हूं. यह मजेदार रहने वाला है. मुझे पता है कि अगर कोई मुझसे कुछ कहता है तो मैं शायद खुद को रोक नहीं पाऊं. लेकिन यह भी एक बात है कि मैं इस तरह के मौके ढूंढ़ता नहीं हूं. मैं जैसा होगा वैसा करूंगा. बार्मी आर्मी( इंग्लिश टीम के समर्थक) का स्लेज करना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से होगा.
वेदराल्ड को घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार का मिला इनाम
ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से ओपनिंग में जूझ रही है. डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उसने नाथन मैक्स्वीनी, सैम कोंस्टस और ट्रेविस हेड को आजमाया है. लेकिन सफलता नहीं मिली. ऐसे में अब वेदराल्ड को आजमाया जा सकता है. उन्होंने पिछले 18 महीनों में शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्तमान सीजन में तीन मैच में 41.33 की औसत से रन बनाए हैं. पिछले सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उनकी औसत 50.33 की थी.
सैमसन को लेने के लिए जडेजा के अलावा CSK के किन खिलाड़ियों के चल रहे नाम
ADVERTISEMENT










