20 में से 19 गेंद खाली, एक रन पर 3 विकेट, बाएं हाथ की पेस मशीन ने मचाई तबाही, अब खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट!

Spencer Johnson Australia Pacer: इंग्लैंड में चल रहे दी हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) में 9 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Spencer Johnson Australia Pacer: इंग्लैंड में चल रहे दी हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) में 9 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने कमाल कर दिया. ओवल इन्विंसिबल्स (Oval Invincibles) की ओर से खेलते हुए उन्होंने मैनचेस्टर ऑरिजनल्स (Manchester Origanls) के खिलाफ 20 गेंद फेंकी और केवल एक रन देकर तीन विकेट लिए. बाएं हाथ के पेसर स्पेंसर जॉनसन की 20 में से 19 गेंद पर कोई रन नहीं बना. इनमें से 14 गेंद तो लगातार गईं जिन पर एक भी रन नहीं बना. साथ ही इनमें तीन विकेट गिर गए. जॉनसन पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे और उनके कमाल के चलते ओवल ने मैनचेस्टर को 94 रन की भारी भरकम शिकस्त दी. पहले खेलते हुए ओवल ने पांच विकेट पर 186 रन बनाए. इसके जवाब में मैनचेस्टर की टीम 92 रन पर सिमट गई.

 

जॉनसन ग्लोबल टी20 कनाडा खेलकर सीधे दी हंड्रेड के लिए इंग्लैंड पहुंचे. तीन दिन पहले ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में चुना गया जिसे साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. 27 साल के इस तेज गेंदबाज की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा है. 9 अगस्त को उन्होंने दिखाया कि क्यों उनकी इतनी बात हो रही है. दिलचस्प बात है कि 7 अगस्त से पहले तक जॉनसन कभी इंग्लैंड में खेले थे. फिर जब दी हंड्रेड में डेब्यू किया तो सबसे पहले फिल सॉल्ट और जॉस बटलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने बॉलिंग करने का मौका मिला. उन्होंने लगातार पांच बॉल खाली डालकर आगाज किया.

 

 

जब दोबारा बॉलिंग के लिए आए तब पांच गेंद में केवल एक रन बना. तीसरे स्पैल में उन्होंने लगातार 10 गेंद फेंकी और एक भी रन नहीं दिया. इससे जॉनसन ने दी हंड्रेड में सबसे इकॉनॉमिकल स्पैल डालने का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही उनका स्पैल टी20 क्रिकेट का पांचवां सबसे इकॉनॉमिकल रहा.

 

बिग बैश लीग से सुर्खियों में आए स्पेंसर जॉनसन

 

जॉनसन को ऐन मौके पर दी हंड्रेड में खेलने का मौका मिला. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह के चोट के चलते बाहर होने पर इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर को बुलाया गया. वे पिछले महीने मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. जॉनसन पिछले साल बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने 10 मैच में नौ विकेट लिए थे.

 

स्पेंसर जॉनसन की स्पीड क्या है

 

जॉनसन की स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की है. लेकिन लगातार चोटों से जूझते रहने की वजह से वे बड़ी मुश्किल से प्रोफेशनल मैच खेल पाए. उनका फर्स्ट क्लास और टी20 डेब्यू 2023 में ही हुआ. लिस्ट ए में उनके करियर का आगाज 2017 में हुआ लेकिन पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया. इससे उनका करियर खतरे में पड़ गया. सर्जरी के बाद भी गारंटी नहीं थी कि वे खेल पाएंगे. लेकिन अब लग रहा है कि यह तेज गेंदबाज मिलने वाले मौकों का फायदा ले पाएगा. 

 

ये भी पढ़ें

Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल

Prithvi Shaw Double Century : पृथ्वी शॉ ने वनडे में दोहरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, वर्ल्ड कप 2023 के लिए ठोका दावा
10 गेंद में गिरे 5 विकेट फिर भी टीम ने वनडे मैच में बनाया 415 रनों का विशाल स्कोर, इस भारतीय बल्लेबाज ने उड़ाए 11 छक्के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share