द हंड्रेड में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली महिला

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) लेग स्पिनर (Leg Spinner) अलाना किंग (Alana King) ने पहली बार इंग्लैंड महिला 100 गेंद टूर्नामेंट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) लेग स्पिनर (Leg Spinner) अलाना किंग (Alana King) ने पहली बार इंग्लैंड महिला 100 गेंद टूर्नामेंट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. अलाना ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बन गई हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अलाना उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थीं जिसने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. cwg के दौरान बारबाडोस के खिलाफ भी किंग के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन मेग लैनिंग ने कैच छोड़ दिया था. हालांकि ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ डेब्यू करने वाली किंग ने यहां कोई गलती नहीं की और कमाल कर दिया.

 

अलाना का कमाल
26 साल की इस खिलाड़ी ने पहले तो 9 गेंद पर 19 रन बनाए और फिर 20 गेंद पर 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं उन्होंने एक दमदार कैच भी लिया. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिन्स को 43 रन से हरा दिया. अलाना किंग ने हैट्रिक हासिल करने के लिए लगातार गेंदों में गॉर्डेला ग्रिफिथ, सोफी एक्लेस्टोन और कप्तान केटी क्रॉस को आउट किया. ग्रिफ़िथ और क्रॉस को बोल्ड किया गया, जबकि किंग ने एक्लेस्टोन को जीरो पर एलबीडब्ल्यू किया.

 

रॉकेट्स की बात करें तो टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग की गैरमौजूदगी में टीम ने 43 रन पर कुल 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एबे फ्रीबोर्न ने कमाल किया और 38 गेंद पर कुल 45 रन बनाकर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

 

मैनचेस्टर ओरिजिन्लस की बात करें तो यहां टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और लिजली ली के 17 रन के अलावा और कोई बल्लेबाज इससे ज्यादा रन नहीं बना पाई. एमा लैंब, डिएंड्र डॉटिन, सोफी एक्लेस्टन और केट क्रॉस 0 पर पवेलियन लौट गईं. इस तरह  पूरी टीम सिर्फ 76 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share