टीम इंडिया को बड़ा झटका! एशिया कप से पहले भारतीय खिलाड़ी को गंभीर चोट, कलाई में फ्रेक्चर

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स दी हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स दी हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का हिस्सा थे. जेमिमा रॉड्रिग्स की कलाई में फ्रेक्चर हुआ है. टीम में उनकी जगह आयरलैंड की खिलाड़ी गेबी लुईस को लिया गया है. हालांकि वह दो ही मैच खेल पाएंगी. जेमिमा रॉड्रिग्स को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान बारबडोस के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. बारबडोस की गेंदबाज शकीरा सलमान की गेंद से उनकी दायीं कलाई पर चोट लगी थी. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने टेप बांधकर टूर्नामेंट खेला था. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 146 रन बनाए थे और रन बनाने में पांचवें नंबर पर रही थीं.

 

जेमिमा की चोट भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है. भारत को अगले महीने इंग्लैंड से वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. साथ ही अक्टूबर की शुरुआत में एशिया कप भी होना है. जेमिमा अभी जोरदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनकी चोट भारत के लिए चिंताजनक है.

 

बढ़िया फॉर्म में है जेमिमा

दी हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी. उन्होंने यह पारी डिफेंडिंग चैंपियंस ओवल इन्विंसिबल्स के खिलाफ खेली थी. फिर लंदन स्पिरिट के खिलाफ वह दो रन बना सकी थीं. पिछले साल सुपरचार्जर्स के लिए जेमिमा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. दिलचस्प बात है कि गेबी लुईस दूसरी बार हंड्रेड में किसी भारतीय खिलाड़ी की जगह ले रही हैं. पिछले साल सदर्न ब्रेव में उन्होंने स्मृति मांधना की जगह ली थी. मांधना ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए लीग स्टेज के बाद टूर्नामेंट छोड़ दिया था.
 

गेबी लुईस 19 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगी. फिर ब्रेव के खिलाफ 31 अगस्त के मुकाबले के लिए भी वह टीम के साथ मौजूद रहेंगी. बीच में वह इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए आयरिश टीम के साथ रहेंगे. आयरलैंड को 22 से 26 अगस्त के लिए नेदरलैंड्स के खिलाफ एम्सटेलवीन में खेलना है.

 

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से जुड़ने के बारे में लुईस ने कहा, ''मैं हंड्रेड में फिर से लौटकर उत्साहित हूं. पिछले साल मैंने यह टूर्नामेंट खेला है. आयरलैंड और सुपरचार्जर्स के बीच कमिटमेंट की भागदौड़ रहेगी लेकिन मैं तय करूंगी कि मैं दोनों टीमों के लिए पूरी तरह योगदान दे सकूं.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share