Women's The Hundred Final : RCB कप्तान वाली टीम इंग्लैंड में पहली बार बनीं चैंपियन, डैनी वायट की फिफ्टी से सदर्न ब्रेव ने जीती ट्रॉफी

स्मृति मांधना वाली टीम ने महिला द हंड्रेड फाइनल (Women's The Hundred Final) का खिताब पहली बार जीता.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड में खेले जाने वाले महिला द हंड्रेड फाइनल (Women's The Hundred Final) मुकाबले में स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) जिस टीम में सलामी बल्लेबाज की भुनिका निभा रही थी. उसी टीम ने पिछले दो एडिशन में रनरअप रहने के बाद अब द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमा लिया. भारत में होने वाली वीमेंस प्रीमयर लीग (WPL 2023) में स्मृति मांधना आरसीबी (RCB Women Team) महिला टीम की कप्तान थी. लेकिन ट्रॉफी नहीं दिला सकी थी. मगर उनकी टीम सर्दन ब्रेव ने फाइनल में बहादुरी से खेलते हुए डैनी व्याट की 59 रनों की पारी से 100 गेंदों के मैच में 6 विकेट पर 139 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 105 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसे खिताबी मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

डैनी व्याट का गरजा बल्ला 


लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में सर्दन ब्रेव के लिए मांधना ओपनिंग करने आईं. हालांकि वह फाइनल मुकाबले में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और सिर्फ चार रन ही बना सकी. मगर अन्य सलामी बैटर डैनी व्याट ने एक छोर संभाला और 38 गेंदों पर 9 चौक व एक छक्के से 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे सर्दन ब्रेव ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट पर 139 रन बनाए. नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट केट क्रॉस ने चटकाए.

 

94 गेंद में ऑलआउट हो गई नॉर्दन सुपरचार्जर्स 


140 रनों के दमदार लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरुआत सही नहीं रही और लगातार विकेट गिरने के चलते उनकी आधी टीम यानि 5 विकेट 66 रन के स्कोर तक गिर चुके थे. हालांकि बाद में भी नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए कोई बैटर नहीं टिक सकी. जिससे उनकी पूरी टीम 94 गेंदों में 105 रनों पर सिमट गई. फाइनल मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए सबसे अधिक 14 गेंदों में दो चौके से 24 रन जेमिमा रोड्रिग्स ही बना सकी. वहीं सर्दन ब्रेव के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लौरेन बेल और क्लिया मूरे ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी पर बड़ी अपडेट, जानें अहमदाबाद में कब होगा रंगारंग समारोह 

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में बवंडर, खिलाड़ी नहीं साइन कर रहे कॉन्ट्रेक्ट, पैसे, विज्ञापन और टी20 लीग्स पर तनातनी
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share