साउथ अफ्रीका की सरजमीं से जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया केपटाउन टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके वापस लौट चुकी है. वहीं अंडर-19 टीम इंडिया (India vs South Africa) ने ट्राई-नेशन सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके घर में बुरी तरह 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. साउथ अफ्रीकी की जूनियर टीम ने पहले खेलते हुए 256 रन बनाए थे. इसके जवाब में अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने 112 रनों की पारी से चेज को आसान बना डाला और भारत ने 48.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाते हुए सीरीज में लगातार चौथी जीत दर्ज कर डाली.
ADVERTISEMENT
मुशीर ने जड़ा 'पंजा'
जोहानिसबर्ग के मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसका फायदा लेफ्ट आर्म स्पिनर मुशीर खान ने उठाया और उन्होंने पांच विकेट लेकर पंजा जड़ डाला. उनके अलावा तीन विकेट नमन तिवारी ने चटकाए. जिससे साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में 256 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 66 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के से 69 रन सलामी बल्लेबाज स्टीव स्टोल्क ही बना सके. मुशीर ने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट तो नमन ने 8 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके.
उदय के शतक से जीती टीम इंडिया
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और दो रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद कप्तान उदय सहारन और मुशीर खान के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई. जिससे टीम इंडिया ने वापसी के संकेत दिए मगर इसी समय मुशीर 42 गेंदों में 5 चौके से 41 रन बनाकर चलते बने. मुशीर के बाद प्रियांशु मोलिया ने कप्तान उदय का भरपूर साथ निभाया. उदय ने 153 गेंदों में 10 चौके से 112 रनों की शतकीय पारी खेल डाली. जबकि प्रियांशु ने 84 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 76 रन की पारी खेलकर अंत में टीम इंडिया को जीत दिला डाली. भारत ने 48.4 ओवरों में 4 विकेट 260 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा डाला.
ये भी पढ़ें :-
IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले दो करोड़, उसी ने 12 चौके से ठोके 79 रन, मैक्सवेल की टीम को 7 विकेट से मिली हार
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब