ENG vs WI: बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन के सामने रख दी अजीबोगरीब मांग, बोले - 'उम्मीद है वह 20 विकेट...'

ENG vs WI 1st test: लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. बेन स्टोक्स चाहते हैं कि एंडरसन अपने आखिरी मैच में 20 विकेट निकालें. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन

बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे

बेन स्टोक्स को जेम्स एंडरसन से 20 विकेट की उम्मीद

वेस्ट इंडीज के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 10 जुलाई से होने वाली है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इस मैच में वह 13 विकेट लेकर 1000 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं. लेकिन फेयरवेल मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके सामने अजीबोगरीब मांग रख दी है. बेन स्टोक्स चाहते हैं कि जेम्स एंडरसन अपने आखिरी मैच में 20 विकेट निकालें.

 

एंडरसन से 20 विकेट चाहते हैं स्टोक्स

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चाहते हैं कि जेम्स एंडरसन अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में सभी विकेट चटका लें. बेन स्टोक्स ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा,

 

अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो 20 विकेट झटके. मैंने स्टुअर्ट को उनके रिटायरमेंट और शीर्ष पर जाने की चाहत के बारे में बात करते हुए सुना और उन्होंने जो एक बात कही, उसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जब मेरे जाने का समय आएगा तो मैं क्या करूंगा. जेम्स एंडरसन का स्किल अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है. लेकिन हमें बड़े फैसले लेने हैं और हमें 18 महीने के समय में एशेज के बारे में सोचना है.

 

बता दें कि एंडरसन आखिरी मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में वह 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें 13 विकेट की दरकार है. इसके साथ-साथ 9 विकेट लेते ही वह टेस्ट में शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 700 विकेट चटकाए हैं. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट निकाले थे.


ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share