वेस्ट इंडीज के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 10 जुलाई से होने वाली है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इस मैच में वह 13 विकेट लेकर 1000 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं. लेकिन फेयरवेल मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके सामने अजीबोगरीब मांग रख दी है. बेन स्टोक्स चाहते हैं कि जेम्स एंडरसन अपने आखिरी मैच में 20 विकेट निकालें.
ADVERTISEMENT
एंडरसन से 20 विकेट चाहते हैं स्टोक्स
वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चाहते हैं कि जेम्स एंडरसन अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में सभी विकेट चटका लें. बेन स्टोक्स ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा,
अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो 20 विकेट झटके. मैंने स्टुअर्ट को उनके रिटायरमेंट और शीर्ष पर जाने की चाहत के बारे में बात करते हुए सुना और उन्होंने जो एक बात कही, उसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जब मेरे जाने का समय आएगा तो मैं क्या करूंगा. जेम्स एंडरसन का स्किल अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है. लेकिन हमें बड़े फैसले लेने हैं और हमें 18 महीने के समय में एशेज के बारे में सोचना है.
बता दें कि एंडरसन आखिरी मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में वह 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें 13 विकेट की दरकार है. इसके साथ-साथ 9 विकेट लेते ही वह टेस्ट में शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 700 विकेट चटकाए हैं. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट निकाले थे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT