ENG vs WI: जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद इंग्लैंड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान, 150 की स्पीड वाले बॉलर को मिला मौका

इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट में सवा दो दिन के अंदर पारी और 114 रन से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली थी. अब दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से खेला जाएगा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

मार्क वुड वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में लौट आए.

मार्क वुड वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में लौट आए.

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में पहले टेस्ट के बाद रिटायर हो गए.

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज में दूसरा टेस्ट नॉटिंघम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मार्क वुड को स्क्वॉड में शामिल किया है. उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह ली है. एंडरसन ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया. वुड नॉटिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में उपलब्ध होंगे. यह मुकाबला 18 जुलाई से खेला जाएगा. वुड हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. इसकी वजह से उन्हें पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया था. वे आखिरी बार मार्च में भारत दौरे पर टेस्ट खेले थे.

 

इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा के मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा था, 'एक बार जब आप टी20 क्रिकेट से आते हैं तब आप तेजी से टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्दी से आते हैं... वहां आप किसी को तुरंत से टेस्ट मैच में नहीं डाल सकते हैं. आराम कहना ठीक नहीं होगा लेकिन उम्मीद है कि हम दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उसे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध करेंगे.'

 

इंग्लैंड के पास कौन-कौनसे पेसर उपलब्ध हैं

 

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एंडरसन के साथ क्रिस वॉक्स और गस एटकिंसन को तेज गेंदबाज के रूप में खिलाया था. एटकिंसन ने इस टेस्ट से डेब्यू किया था और कुल 12 विकेट लेते हुए प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. इंग्लिश स्क्वॉड में मैथ्यू पॉट्स और डिलन पेनिंगटन के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं. इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने पहला टेस्ट बड़े आराम से जीता था और इसमें विंडीज टीम को पारी व 114 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच का नतीजा तीसरे दिन के पहले सेशन में ही निकल गया था.

 

 

इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट की स्क्वॉड


बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डेन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ऑली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जैमी स्मिथ, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड.

 

ये भी पढ़ें

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर...

जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम कर बठे बड़ी गलती, फैंस ने जमकर लिए मजे तो उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या है मामला ?

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share