नई दिल्ली। दो दशक पहले किसी ने नहीं सोचा था कि बिहार (Bihar) का एक शख्स स्टेडियम के भीतर शरीर पर तिरंगा (Tricolor) बनाए झूमता नजर आएगा. समय बितता गया और लोग इस शख्स की क्रिकेट की दीवानगी को देखकर उस वक्त हैरान रह गए जब ये साइकिल से हर जगह भारत के मैच देखने पहुंच जाता था. जी हां, हम यहां सचिन (Sachin Tendulkar) के सबसे बड़े जबरा फैन सुधीर की बात कर रहे हैं. आज दुनियाभर में सुधीर गौतम (Sudhir Gautam) की पहचान सचिन के सबसे बड़े फैन की तरह होती है और हर स्टेडियम में सुधीर को टीम इंडिया का सपोर्ट, तिरंगा और शंख बजाते हुए देखा जाता है. भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) खेली जानी है. ऐसे में स्पोर्ट्स तक ने एक्सक्लूसिव तौर पर सुधीर से बात की जहां उन्होंने अपने अनुभव और पहले मैच के बारे में जानकारी दी जिसे देखकर वो सचिन के सबसे बड़े फैन बन गए थे.
ADVERTISEMENT
ईडन गार्डन्स के मैदान पर देखा था पहला मैच
सुधीर ने स्पोर्ट्स तक को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने अपना सबसे पहला मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर देखा था. उन्होंने कहा कि, ईडन गार्डन्स एक ऐसा मैदान है जहां मैंने अपना सबसे पहला मैच देखा था. उस दौरान से ही मैं सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन बन गया था. स्टेडियम में उस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा था. सुधीर ने आगे कहा कि, साल 2003 में वर्ल्ड कप के बाद मैं बिहार के मुज्जफरपुर से मुंबई गया था जहां मैं सचिन सर से मिला था. उसके बाद से वो लगातार मुझे मैच देखने के लिए पासेस देते आ रहे हैं.
साइकिल से गए थे लाहौर
साल 2006 में सुधीर साइकिल से टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए लाहौर पहुंचे थे. भारत में 4-1 से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर कब्जा किया था. सुधीर ने कहा कि, मेरे पास यही एक जरिया था जिससे मै सचिन को देख सकता था. मैं यहां अपने भगवान सचिन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं सचिन सर की वजह से ही विदेश भी जा पाया और पाकिस्तान भी. सुधीर ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 मैच को लेकर कहा कि, स्टेडियम में कोई भी दर्शक नहीं होगा. ऐस में मैं बाहर इंतजार करूंगा. अगर दादा यानी की सौरव गांगुली ने मुझे परमिशन दिया तो मैं अंदर जाऊंगा नहीं तो बाहर से ही टीम इंडिया का सपोर्ट करूंगा.
ADVERTISEMENT










