नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को रोमांचक मैच में 8 रन से धुल चटाई. इसके साथ ही भारत (Team India) ने अब तीन मैचों की सीरीज पर पहले दोनों मैच जीतने के साथ 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस तरह वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) का सूपड़ा साफ़ करने के बाद टी20 सीरीज में भी कब्जा जमाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि मैच में कोहली ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की, जिसे देखकर मजा आया.
ADVERTISEMENT
कोहली की पारी से खुश कप्तान रोहित
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार 52 रन और अंत में ऋषभ पंत के भी नाबाद 52 रन की बदौलत वेस्टइंडीज को 187 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से रोवमैन पॉवेल 68 रन नाबादऔर निकोलस पूरन 62 रन ने भी फिफ्टी जड़ी मगर अंत में वेस्टइंडीज को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में जीत के बाद रोहित ने कहा, "वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलना हमेशा ख़तरनाक होता है. हम जानते थे कि मैच अंत तक जाएगा और अंतिम गेंद तक टीम के अच्छे प्रदर्शन से मैं ख़ुश हूं. उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और संयम के साथ गेंदबाज़ी की. हमें उनकी क़ाबिलियत पर पूरा विश्वास है. विराट ने बढ़िया बल्लेबाजी की जो देखकर बहुत अच्छा लगा."
पंत-अय्यर ने शानदार अंत किया
वहीं कोहली के बाद पंत ने जिम्मा संभाला और वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और 76 रनों की साझेदारी निभा डाली. अय्यर ने 18 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के से 33 रन बनाए. जबकि पंत अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने भी कोहली के बराबर 28 गेंदों में 52 रन बनाए. जिसके बारे में रोहित ने कहा, "पंत और वेंकटेश ने पारी का अंत किया. इस उम्र में अपने कौशल पर आत्मविश्वास जताना और सारी भूमिकाओं को अच्छे से निभाना वेंकटेश की बहुत अच्छी बात है. अंत में उन्होंने मुझसे कहा कि वह गेंदबाज़ी करना चाहते हैं. हम अच्छी फ़ील्डिंग टीम बनना चाहते हैं. अगर हम वह कैच लपक लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता लेकिन हम इससे सीखेंगे और बेहतर होते जाएंगे."
मैं खिलाड़ियों की निरंतरता से खुश
वहीं वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी हार के बाद वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा, "पॉवेल ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की. पूरन के साथ उनकी साझेदारी लाजवाब थी. मैं खिलाड़ियों की निरंतरता से ख़ुश हूं. भारत के पास अच्छे गेंदबाज़ हैं और गेंद शुरुआत में हिल रही थी. रॉस्टन पहले मैच में जेसन की जगह टीम में आए थे. हम जानते हैं कि वह गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अच्छा मैच हुआ. इस पिच पर और इस मैच पर हम भारत को 186 के स्कोर पर रोककर ख़ुश थे."
ADVERTISEMENT










