नई दिल्ली। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India)ने अपने क्रिकेट इतिहास के 1000वें वनडे मैच में कदम रखा. जिसके चलते अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट खेलने वाला भारत इकलौता देश बन गया है. इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी की और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी घूमती गेंदों पर वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों को नचा डाला. चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे ही एक विकेट लिया वह वनडे क्रिकेट की सबसे कम पारियों में विकटों का शतक पूरा करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
भारत ने पहले चुनी गेंदबाजी
मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया. दोपहर के समय पिच से थोड़ी मदद मिल रही थी. इसका फायदा पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उठाया और उन्होंने पारी के तीसरे ही ओवर में शाई होप को महज 8 रन पर चलता करके भारत के लिए 1000वें वनडे मैच का पहला विकेट लिया. इस तरह एक बार शुरू हुआ विकटों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं और इस बार स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस नहस कर डाला.
चहल ने जमाया विकटों का शतक
चहल ने पारी के 22वें ओवर की 5वीं गेंद पर जैसे शमारा ब्रुक्स को चलता किया उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 100वां विकेट हासिल कर विकटों का शतक पूरा कर डाला. इस तरह चहल ने 100 विकेट 60 वनडे मैचों में हासिल किए और वह सबसे कम मैचों में भारत के लिए 100 वनडे विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए. इस लिस्ट में सबसे उपर मोहम्मद शमी का नाम है, जिन्होंने 56 मैचों में ही वनडे क्रिकेट में 100 विकेट चटका डाले थे.
भारत के लिए कम से कम मैचों में 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
56 मैच : मोहम्मद शमी
57 मैच : जसप्रीत बुमराह
58 मैच : कुलदीप यादव
59 मैच : इरफान पठान
60 मैच : युजवेंद्र चहल
चहल और सुंदर ने झटके तीन-तीन विकेट
बता दें कि चहल यहीं नहीं रुके और उसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा डाला. इस तरह पोलार्ड अपने करियर में वनडे क्रिकेट में 15वीं बार शून्य पर आउट हुए. जिसमें वह सबसे अधिक 24 बार वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट होने वाले क्रिस गेल से ही पीछे रह गए हैं. चहल के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 3 विकेट चटकाए और कैरिबियाई टीम 176 रनों पर ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT










